Advertisement

Australia की दुल्हन, बैलगाड़ी पर बारात और 9 देशों के मेहमान... इंजीनियर ने देसी अंदाज में गांव में रचाई शादी, Video

महाराष्ट्र के चंद्रपुर के गांव के रहने वाले लड़के ने आस्ट्रेलिया (Australia) की लड़की से शादी की है. ये शादी यहां गांव में हिंदू रीति रिवाज से हुई, जिसमें 9 देशों के बाराती शामिल हुए. खास बात यह है कि बारात बैलगाड़ी पर निकाली गई. इस दौरान दुल्हन समेत विदेशी मेहमानों ने जमकर ठुमके लगाए.

शादी में शामिल मेहमान. शादी में शामिल मेहमान.
विकास राजूरकर
  • चंद्रपुर,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर (Chandrapur Maharashtra) के सावली गांव में हुई शादी चर्चा में है. इस गांव में हुई शादी में 9 देशों के मेहमान पहुंचे. दूल्हा सावली गांव का था तो दुल्हन आस्ट्रेलिया की. यहां बारात बैलगाड़ी से निकली तो लोग देखते रह गए. गांव के लोगों ने शादी का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है.

दरअसल, चंद्रपुर के सावली निवासी युवक ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) निवासी युवती से प्रेम विवाह किया है. यहां नीदरलैंड, स्पेन, साउथ अफ्रीका, अमेरिका समेत कई देशों के मेहमान शामिल होने आए. बारात बैलगाड़ी पर देसी अंदाज में निकाली गई. ऑस्ट्रेलियन की दुल्हन बैलगाड़ी पर ठुमके लगाते हुए नजर आई.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

वहीं विदेशी मेहमान भी बाराती बनकर बैंडबाजे की धुन पर थिरक रहे थे. गांव वालों ने इस अनोखी शादी का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा के छोरे ने जापान की लड़की से की शादी, विदेशी दुल्हन बोली- 'नमस्ते इंडिया, मैं...'

सावली में रहने वाले हेमंत आभारे पेशे से इंजीनियर हैं. हेमंत का ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली यूडीथ हिरमायनी प्रीत्झ नाम की लड़की प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के परिवारों की सहमति के बाद शादी की बात आगे बढ़ाई गई. इसके बाद 12 फरवरी को शादी का मुहूर्त तय किया गया.

हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी, दुल्हन के परिवार के ये लोग हुए शामिल

ऑस्ट्रेलिया की दुल्हन (australian bride) के परिवार से उसकी मां, बहन, बहनोई समेत साउथ अफ्रीका, फिलिपीन्स, अमेरिका, स्पेन समेत 9 देशों के दोस्त चंद्रपुर के सावली गांव पहुंचे. यहां हिंदू रीति-रिवाज से बड़े धूमधाम से शादी की गई. इस दौरान हेमंत और यूडीथ की शादी में विदेशी मेहमान जमकर नाचे. मेहंदी, हल्दी से लेकर बारात तक में विदेशी मेहमानों ने खूब डांस किया. इस दौरान वे बेहद खुश नजर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement