Advertisement

BMW बाइक की रफ्तार बनी जानलेवा... बैरिकेड से टकराकर दो दोस्तों की मौके पर मौत, नहीं पहना था हेलमेट

चंद्रपुर के भद्रावती इलाके में बाइक हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई. दोनों युवक BMW बाइक पर सवार थे, जिसका रफ्तार काफी तेज थी. रास्ते में बाइक का बैलेंस बिगड़ा और वह फिसलकर पुलिस बैरिकेट से जा टकराई. दोनों के सिर पर गहरी चोट आई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

हाल ही में खरीदी थी BMW रेसर बाइक. हाल ही में खरीदी थी BMW रेसर बाइक.
विकास राजूरकर
  • चंद्रपुर,
  • 15 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में तेज रफ्तार BMW स्पोर्ट्स बाइक पुलिस बैरिकेट से जा टकराई. हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना भद्रावती इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, वरोरा शहर के रहने वाले दो युवक BMW बाइक से भद्रावती शहर की ओर जा रहे थे. बाइक की स्पीड काफी तेज थी.

तभी रास्ते में बैलेंस बिगड़ने के कारण बाइक फिसलकर सड़क किनारे लगे पुलिस बैरिकेट से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था. अगर हेलमेट पहना होता तो शायद उनकी जान बच जाती.

Advertisement

मृतकों की पहचान 23 वर्षीय अंकुश भडगरे और 22 साल के हर्ष पाचभाई के रूप में हुई है. अंकुश शहर के बड़े व्यापारी का बेटा था और उनके व्यवसाय में हाथ बंटाता था. वहीं, हर्ष पॉलिटेक्निक का छात्र था. दोनों बचपन के दोस्त थे. सड़क हादसे की सूचना जब परिवारों को मिली तो दोनों घरों में मातम छा गया.

जानकारी के मुताबिक, अंकुश को रेसर बाइक का शौक था. उसने हाल ही में चार लाख रुपये की BMW रेसर बाइक खरीदी थी. लेकिन उसे क्या पता था कि यही शौक उसकी जान पर बन आएगा.

फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने बताया कि हादसे में दोनों युवकों के सिर पर गहरी चोट लग गई थी, जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement