Advertisement

महाराष्ट्र की जमीन पर अंतरिक्ष से गिरे थे आग जैसे गोले, अब ISRO ने किया ये खुलासा

एक साल पहले महाराष्ट्र की जमीन पर आग जैसे गोले गिरे थे. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल हो गया था. इस मामले में अब इसरो का बयान सामने आया है. इसरो के वैज्ञानिकों ने जांच के बाद कहा है कि महाराष्ट्र के चंद्रपुर में गिरी वस्तुएं चीन की लॉग मार्च सैटेलाइट के टुकड़े हैं.

महाराष्ट्र की जमीन पर अंतरिक्ष से गिरे थे आग जैसे गोले. महाराष्ट्र की जमीन पर अंतरिक्ष से गिरे थे आग जैसे गोले.
विकास राजूरकर
  • चंद्रपुर,
  • 05 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

एक साल पहले महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में आसमान से कुछ अजीब चीजें गिरी थीं. अब इस मामले में इसरो का बयान सामने आया है. इसरो की ओर से कहा गया है कि जो चीजें चंद्रपुर में गिरी थीं, वे चीन की सैटेलाइट के पुर्जे हैं. यह पुर्जें चीन के लॉग मार्च सैटेलाइट के हैं. बता दें कि एक साल पहले देश के कई हिस्सों में आग के गोले गिरते हुए दिखाई दिए थे.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, चंद्रपुर में एक साल पहले सिंदेवाहि और चिमूर तहसील में आसमान से कुछ वस्तुएं गिरी थीं. उनमें से एक रिंग जैसी विशाल वस्तु थी, इसके साथ ही लगभग 6 वृत्ताकार गुब्बारे जैसे दिखने वाले पुर्जे थे. आसमान से इन वस्तुओं के गिरने के बाद दहशत का माहौल हो गया था.

इस मामले की जांच के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की एक टीम चंद्रपुर के सिंदेवाहि पहुंची थी. इस मामले के एक साल बाद इसरो ने पुष्टि की है कि अंतरिक्ष से गिरे टुकड़े चीन के लॉग मार्च सैटेलाइट के हिस्से हैं.

इस संबंध में चंद्रपुर के खगोलशास्त्री सुरेश चोपाने इसरो के वैज्ञानिकों से लगातार संपर्क में थे. खगोलशास्त्री सुरेश चोपाने ने बताया कि इसरो के वैज्ञानिकों के मुताबिक ये चीन के लॉग मार्च सैटेलाइट के टुकड़े हैं. इसरो की ओर से इस संबंध मे रिपोर्ट भारत सरकार को भेज दी गई है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

बता दें कि एक साल पहले देश के कई हिस्सों में आसमान से आग के गोले जैसी वस्तुएं जमीन की ओर तेजी से आती हुई देखी गई थीं. पहले कहा गया था कि ये चीजें धूमकेतु हो सकती हैं. इस घटना को लेकर लोगों में डर का माहौल भी था.

महाराष्ट्र के अलावा गुजरात में भी दिखा था नजारा

गुजरात के नवसारी, डांग, पाटन, दाहोद, खेड़ा जैसी जगहों पर भी आसमान में इसी तरह की घटना देखने को मिली थी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा था कि रामेश्वर मंदिर के पास आकाश में यह अद्भुत आकाशीय घटना देखी थी. पहले लगा कि नववर्ष पर आतिशबाजी होगी, लेकिन बाद में लगा कि यह कुछ अलग आकाशीय घटना है. अन्य लोगों से चर्चा में कहा गया कि वह उल्का पिंड का नजारा है. 30 सेकेंड तक यह नजारा दिखा था, जिसमें कुछ में नीली तो किसी में पीली रोशनी निकल रही थी.

आग के गोले से आ रही थीं भयानक आवाजें

महाराष्ट्र के चंद्रपुर के सिंदेवाहि तहसील के लाडबोरी गांव में एक लोहे की बड़ी रिंग गिरी थी. ग्रामीणों ने कहा था कि वह अपने-अपने घरों में थे. उन्होंने अचानक भयावह आवाज सुनी और डरकर घरों से बाहर आ गए तो देखा कि आसमान में आग जैसा गोला जमीन की ओर आ रहा है.

Advertisement

जब यह आग का गोला जमीन पर गिरा तो यह बेहद गर्म था. गांव के एक शख्स ने कहा था कि जैसे ही आग के गोला जमीन पर गिरा, इसके बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आग के गोले को ठंडा कर थाने ले गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement