Advertisement

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में मिली सोने की खदान, CM एकनाथ शिंदे कर चुके हैं दावा

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में सोने की खदान होने का दावा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 2013 से 2015 के बीच कॉपर धातु के लिए सर्वेक्षण हुआ था. उस समय कुछ मात्रा में सोने के अंश मिले थे. इसके बाद चंद्रपुर की सिंदेवाही तहसील में 10 कुएं खोदकर नमूने लिए गए. माइनिंग विभाग ने इसकी पुष्टि की है.

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में मिली सोने की खदान. (Representational image) महाराष्ट्र के चंद्रपुर में मिली सोने की खदान. (Representational image)
विकास राजूरकर
  • चंद्रपुर,
  • 03 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

Maharashtra News: चंद्रपुर में सोने की खदानें होने की जानकारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई स्थित ताज होटल में एक कार्यक्रम के दौरान दी थी. उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र के चंद्रपुर और सिंधुदुर्ग जिले में सोने की खदानें हैं. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद जिले में इस बात को लेकर हलचल तेज हो गई है.

चंद्रपुर की सिंदेवाही तहसील के मिनझरी और चिमूर तहसील के बामनी में सर्वेक्षण के दौरान सोना होने की पुष्टि हुई थी. डिस्ट्रिक्ट माइनिंग ऑफिसर सुरेश नेताम ने बताया कि 2013 से 2015 के बीच जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से इस परिसर में कॉपर धातु के लिए सर्वेक्षण कराया गया था. उसी दौरान यहां सोने के अंश मिले थे.

Advertisement

10 कुएं खोदकर लिए गए थे नमूने 

सुरेश नेताम ने बताया कि इस परिसर में करीब 10 कुएं खोदकर नमूने लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी गई थी. यहां पर सोना कितनी मात्रा में है? इसकी जांच चल रही है. जिले के माइनिंग विभाग ने इस बात की पुष्टि तो जरूर की है, लेकिन इसमें और भी संशोधन और सर्वेक्षण की जरूरत होने की बात कही है.

यहां देखें वीडियो

सुरेश नैताम ने कहा कि भारतीय भू सर्वेक्षण विभाग नागपुर ने 2013 और 2015 के दौरान सर्वेक्षण कराया था, उस समय सोने के कुछ अंश सर्वेक्षण कर रहे वैज्ञानिकों को मिले थे. उन्होंने कहा कि ये पूरा परिसर खेती वाला है. यहां पानी की कमी है. सिंचाई की कोई सुविधा नहीं है. 

यहां सोने की खदान होने की खबर से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है. लोगों का कहना है कि सोने की खदान होने से रोजगार का मौका मिलेगा. वैसे चंद्रपुर कोयले की खदानों के लिए जाना जाता है. अब यहां सोने और तांबे की खदानें भी मिल सकती हैं, इसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.

Advertisement

ग्रामीण ने कहा- अगर खनन शुरू हो गया तो लोगों को मिलेगा रोजगार

ग्रामीण मुरलीधर मड़ावी ने कहा कि हमारे गांव के पास टेकड़ी है, वहां पर सोना या तांबा होने की बात सामने आई थी. यहां जमीन से कुछ निकल सकता है, इसको लेकर गांव के लोगों में है. मड़ावी ने कहा कि हमने अब तक एक या दो तोला सोना देखा है, लेकिन यहां तो पूरी खदान होने की जानकारी मिली है. भविष्य में यहां खनन शुरू हुआ तो बड़ी कंपनियां आएंगी और रोजगार मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement