Advertisement

Maharashtra: महाशिवरात्रि पर नदी में नहाने गए छह लोग डूबे, चंद्रपुर में पसरा मातम

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई. पहली घटना में वैनगंगा नदी में तीन सगी बहनों की जान चली गई, जबकि चाची और छोटे भाई को बचाव दल ने सुरक्षित बाहर निकाला. दूसरी घटना में वर्धा नदी में नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
विकास राजूरकर
  • चंद्रपुर,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में महाशिवरात्रि के दिन दो अलग-अलग हादसों में कुल 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों ही घटनाएं नदियों में नहाने के दौरान हुईं. पहली घटना सावली तहसील के व्याहाड बुज स्थित वैनगंगा नदी में हुई, जहां चंद्रपुर के बाबूपेठ क्षेत्र में रहने वाला मंडल परिवार नहाने रुका था. इस दौरान परिवार की 23 वर्षीय प्रतिमा मंडल, 21 वर्षीय कविता मंडल और 18 वर्षीय लिपिका मंडल पानी में डूब गईं.

Advertisement

तीनों बहनें एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में तेज बहाव में बह गईं. इसी दौरान उनकी चाची और 4 वर्षीय भाई भी डूबने लगे, लेकिन चाची ने किसी तरह एक पत्थर पकड़कर खुद को और बच्चे को बचाए रखा. स्थानीय लोगों और बचाव दल ने महिला और बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन तीनों बहनों को बचाया नहीं जा सका.

छह लोगों की डूबने से मौत 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और दो बहनों के शव बरामद कर लिए, जबकि तीसरी बहन की तलाश जारी है. दूसरी घटना बल्लारपुर तहसील के दहेली गांव में वर्धा नदी के किनारे हुई. राजुरा तहसील के चुनाळा गांव के तीन दोस्त 17 वर्षीय तुषार आत्राम, 20 वर्षीय मंगेश चणकापुरे और 18 वर्षीय अनिकेत कोडापे नदी में तैरने गए थे. पानी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण तीनों डूब गए.

Advertisement

शव निकालने में जुटा प्रशासन

बचाव दल ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और अब तक एक युवक का शव बरामद किया गया है, जबकि दो की तलाश जारी है. पुलिस और प्रशासन ने नदियों में नहाने के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है. इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हला है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement