Advertisement

IIT स्टूडेंट दर्शन सोलंकी सुसाइड केस में चार्जशीट दायर, सहपाठी को बनाया आरोपी, व्हाट्सएप चैट और माफी का भी जिक्र

आईआईटी बॉम्बे के स्टूडेंट दर्शन सोलंकी ने 12 फरवरी को अपने हॉस्टल की सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने चार्जशीट दायर की है. इसमें दर्शन के सहपाठी अरमान को आरोपी बनाया गया है. इसमें दर्शन और अरमान की व्हाट्स चैट और माफी का जिक्र भी किया गया है.

दर्शन सोलंकी सुसाइड केस में पुलिस ने सहपाठी को आरोपी बनाया है दर्शन सोलंकी सुसाइड केस में पुलिस ने सहपाठी को आरोपी बनाया है
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 31 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

बॉम्बे आईआईटी में केमिकल इंजीनियरिंग के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट दर्शन सोलंकी की आत्महत्या की जांच कर रही शहर की अपराध शाखा की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने विशेष SC/ST अदालत के समक्ष 473 पन्नों की चार्जशीट दायर की है. इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार अरमान खत्री को आरोपी बनाया गया है. अरमान, दर्शन सोलंकी का सहपाठी था. दरअसल, दर्शन ने 12 फरवरी को अपने हॉस्टल की सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया था. इस घटना के बाद भारी विरोध प्रदर्शन हुए. 

Advertisement

इस मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) की अध्यक्षता में एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया था. 9 अप्रैल को SIT ने अरमान खत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने के साथ-साथ एससी/एसटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में अरमान को जमानत मिल गई थी. आत्महत्या के 2 महीने बाद पुलिस को दर्शन के कमरे से एक लाइन का एक नोट मिला था, जिसमें लिखा था, 'अरमान ने मुझे मार डाला'.

इस मामले में 55 गवाह हैं, जिनमें से 14 छात्र हैं, उनमें से ज्यादातर स्टूडेंट वो हैं जो हॉस्टल में उसी मंजिल पर रहते हैं, जहां दर्शन रहते थे. जबकि 7  प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर को भी गवाह बनाया गया है. पुलिस ने दर्शन सोलंकी, अरमान खत्री और कुछ अन्य के बीच व्हाट्सएप चैट को भी अटैच किया है. एक पेपर कटर भी जब्त किया गया है जिससे खत्री ने सोलंकी को परोक्ष रूप से धमकी दी थी.

Advertisement

जांच के दौरान आरोपी के साथ दर्शन की चैट से पता चलता है कि वह अपने द्वारा की गई सांप्रदायिक टिप्पणी के लिए माफी मांग रहा था. उसने आरोपी से कहा था कि वह मुंबई छोड़ रहा है. चश्मदीद के मुताबिक आरोपी ने दर्शन से कहा कि अगर वह मुंबई छोड़ देगा तो तुम जहां जाओगे मैं आऊंगा. इसके बाद छात्र काफी डर गया. पुलिस ने कहा कि चार्जशीट IPC की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 506 (2) (धमकी) और धारा 3 (2) (v), 3 (2) (va) के तहत दायर की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement