Advertisement

'छावा ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों के गुस्से को भड़काया', विधानसभा में बोले देवेंद्र फडणवीस

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में नागपुर हिंसा पर बोलते हुए कहा, यह हिंसक घटना और दंगे पहले से ही योजनाबद्ध प्रतीत होते हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म छावा ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों के गुस्से को भड़का दिया है. फिर भी सभी को महाराष्ट्र में शांति बनाए रखनी चाहिए.

महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस. (फाइल फोटो) महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 18 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को विधानसभा में बोलते हुए नागपुर हिंसा पर विस्तृत बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म छावा का जिक्र किया और कहा कि फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों के गुस्से को भड़का दिया है.

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में नागपुर हिंसा पर बोलते हुए कहा, यह हिंसक घटना और दंगे पहले से ही योजनाबद्ध प्रतीत होते हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म छावा ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों के गुस्से को भड़का दिया है. फिर भी सभी को महाराष्ट्र में शांति बनाए रखनी चाहिए.

Advertisement

'SRPF की 5 टुकड़ियां तैनात'

फडणवीस ने ये भी बताया कि इस हिंसा के संबंध में 5 अलग-अलग FIR दर्ज की गई हैं और सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 11 पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए SRPF की 5 टुकड़ियां तैनात की गई हैं.

सीएम के अनुसार, हिंसा में 33 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से 3 डीसीपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं. एक डीसीपी पर तो कुल्हाड़ी से भी हमला किया गया है. 5 आम नागरिकों भी निशाना बनाया गया है. इसके अलावा कुछ लोगों पर तलवार से भी हमला किया गया.

4 कार, 2 JCB और एक क्रेन को लगाई आग

सीएम ने बताया कि जिस वक्त हिंसा हुई, इस वक्त घटना स्थल पर 80 से 100 लोगों का जमावड़ा था. हिंसा की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक क्रेन और 2 जेसीबी समेत चार पहिया वाहनों के हवाले कर दिया और 12 दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. 

Advertisement

वहीं, हिंसा के बाद प्रशासन ने खुल्दाबाद संभाजी नगर में औरंगजेब की मजार पर सुरक्षा बढ़ा दी है. स्थानीय प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दुकानों को बंद रखने की अपील की है. मजार पर आने वाले लोगों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement