Advertisement

महाराष्ट्र के नासिक में खेलते समय करंट लगने से 5 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत

नासिक रोड इलाके में खेलते समय पांच वर्षीय आफ्फान नईम खान की खुले बिजली पैनल के संपर्क में आने से करंट लगने से मौत हो गई. घटना जौद्दीन डिपो के पास हुई, जहां उसकी मां बोरियां बना रही थीं. स्थानीय लोगों ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • नासिक,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

महाराष्ट्र के नासिक रोड इलाके में सोमवार को बिजली के खुले पैनल की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई. यह दुखद घटना जौद्दीन डिपो के पास उस समय हुई, जब मासूम आफ्फान नईम खान खेलते-खेलते बिजली के खुले पैनल के संपर्क में आ गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, आफ्फान अपनी मां के साथ डिपो के पास आया था. उसकी मां बोरियां बनाने के काम में व्यस्त थीं, जबकि आफ्फान पास ही खेल रहा था. खेलते समय वह बिजली के खुले पैनल के संपर्क में आ गया, जिससे उसे जोरदार करंट लगा. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- नासिक में पिता ने बेटे के साथ मिलकर पड़ोसी का गला काटा, सिर लेकर पहुंच गया थाने

हालांकि, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हृदयविदारक घटना ने इलाके में शोक की लहर पैदा कर दी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने डिपो प्रबंधन और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि खुले बिजली पैनल को समय रहते सुरक्षित तरीके से बंद किया जा सकता था. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से यह सुनिश्चित करने की मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.

Advertisement

वहीं, पुलिस ने इस घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि पैनल खुला कैसे और क्यों छोड़ा गया. साथ ही डिपो के प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने लोगों से संयम बनाए रखने और मामले की जांच में सहयोग करने की अपील की है. नासिक पुलिस ने मृतक के परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement