Advertisement

कोरोना वैक्सीन के चलते बच्ची की मौत? जानें- क्या है वायरल तस्वीर का सच

कोरोना वैक्सीन के चलते मौत के दावे के साथ सोशल मीडिया पर मुंबई की एक बच्ची की तस्वीर वायरल हुई है. यहां यह बताया जा रहा है कि वैक्सीन लेने की वजह से बच्ची की मौत हो गयी है. लेकिन इसपर बीएमसी ने स्पष्टिकरण देते हुए कहा है कि बच्ची की मौत हार्ट अटैक से हुई है. 

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
साहिल जोशी
  • ,
  • 15 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • BMC ने कहा हार्ट अटैक से हुई मौत
  • BMC ने कहा- पोस्टमॉर्टम को राजी नहीं तैयार

कोविड के साथ लड़ाई में अगर कोई सब से कारगर हथियार वैक्सीन है, मगर जो चीज आपकी जान बचा सकती है, वो आपकी जान भी ले सकती है. ऐसे ही दावे के साथ सोशल मीडिया पर मुंबई की एक बच्ची की तस्वीर वायरल हुई है. यहां यह बताया जा रहा है कि वैक्सीन लेने की वजह से बच्ची की मौत हो गयी है.

Advertisement

वायरल हो रही एक तस्वीर में सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि बच्ची की मौत वैक्सीन की डोज लेने के बाद हुई है. लेकिन इसपर बीएमसी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि बच्ची की मौत हार्ट अटैक से हुई है. 

बच्ची की मौत पर बीएमसी की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि "घाटकोपर में जब बच्ची की वैक्सीन से मौत की खबर सोशल मीडिया पर आई तो बीएमसी ने उसकी जानकारी लेने के लिए परिवार वालों से बात की तो पता चला कि उस बच्ची की मौत हार्ट अटैक से हुई है. लेकिन क्या वैक्सीन की वजह से अटैक आया. इसकी जानकारी का पोस्ट मोर्टेम से पता चलेगा, लेकिन उनका परिवार इसके लिए तैयार नहीं. उन्होंने कहा- हम खुद परिवार से मिलेंगे, क्योंकि यह मामला गंभीर है. 

दरअसल, जिस बच्ची की मौत हुई है, वो मुंबई के घाटकोपर इलाके में रहती है. 8 जनवरी को राजावाड़ी अस्पताल में बच्ची ने वैक्सीन ली थी और 11 जनवरी को उसकी मौत हो गई. निधन के बाद सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर के साथ एक ट्वीट वायरल हुआ. जिसमें दावा किया गया उसकी मौत वैक्सीन की वजह से हुई है.

Advertisement

बीएमसी ने ट्वीट कर कहा कि बच्ची आर्या के दुर्भाग्यपूर्ण निधन की पुष्टि हुई है. उसके परिवार ने पुष्टि की है कि कार्डियक अरेस्ट के कारण यह एक प्राकृतिक मौत थी. उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति मिले. उनकी तस्वीर का दुर्भावनापूर्ण रूप से उपयोग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement