Advertisement

परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर गिरने से क्लासिकल डांसर अश्विनी एकबोटे की मौत

44 साल की अश्विनी एकबोटे ने कई तरह के स्टेज नाटकों में काम किया है. उन्होंने मराठी नाटकों के अलावा मराठी चैनल पर कुछ शोज भी किए हैं. अश्विनी अपने पीछे पति और एक बेटा छोड़ गई हैं. बेटे की उम्र 20 साल है.

अश्विनी एकबोटे अश्विनी एकबोटे
अंजलि कर्मकार/पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 23 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

प्रसिद्ध रंगकर्मी और क्लासिकल डांसर अश्विनी एकबोटे की शनिवार को स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान मौत हो गई. शनिवार को वह पुणे के प्रसिद्ध भारत नाट्य मंदिर में परफॉर्मेंस दे रही थीं. इसी दौरान वह स्टेज पर गिर गईं. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित तक दिया.

44 साल की अश्विनी एकबोटे ने कई तरह के स्टेज नाटकों में काम किया है. उन्होंने मराठी नाटकों के अलावा मराठी चैनल पर कुछ शोज भी किए हैं. अश्विनी अपने पीछे पति और एक बेटा छोड़ गई हैं. बेटे की उम्र 20 साल है.

Advertisement

उनके पति प्रमोद एकबोटे पुणे फायर ब्रिगेड के वायरलेस डिपार्टमेंट में सीनियर रेडियो टेक्निशियन हैं. अश्विनी के बेटे शुभांकर एकबोटे भी अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement