Advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शरद पवार को किया फोन, जानें- क्या हुई बात?

महाराष्ट्र में सियासी कयासबाजियों के दौर के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार से फोन पर बात की है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शरद पवार के बीच बातचीत को लेकर कहा जा रहा है कि ये कोकण के बारसू गांव में प्रस्तावित ऑयल रिफाइनरी प्रोजेक्ट को लेकर हुई.

एकनाथ शिंदे और शरद पवार (फाइल फोटो) एकनाथ शिंदे और शरद पवार (फाइल फोटो)
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 26 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

महाराष्ट्र में चल रही सियासी अगर-मगर की स्थिति और अटकलबाजियों के दौर के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार को फोन किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बीच क्या बातचीत हुई, इसे लेकर भी जानकारी सामने आई है.

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ कोकण के बारसू गांव में प्रस्तावित ऑयल रिफाइनरी प्रोजेक्ट के विरोध में जारी किसानों के प्रदर्शन को लेकर बात की. एकनाथ शिंदे ने शरद पवार के साथ किसानों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर और उनसे बातचीत कर तलाशने को लेकर भी चर्चा की.

Advertisement

बताया जाता है कि सीएम शिंदे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को आश्वस्त किया कि कोकण के बारसू गांव में प्रस्तावित ऑयल रिफाइनरी के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों पर दर्ज केस वापस लिए जाएंगे. सीएम शिंदे ने शरद पवार को ये भी आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों से बातचीत करेंगे और इसका समाधान निकालने की कोशिश करेंगे.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ कितनी देर तक बात की, क्या दोनों नेताओं के बीच किसानों के विरोध-प्रदर्शन के अलावा भी किसी मुद्दे पर बातचीत हुई? इसे लेकर अधिक जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, ये कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शरद पवार को ये आश्वासन दिया है कि किसी भी परियोजना को किसानों की चिंता का समाधान किए बिना बलपूर्वक लागू नहीं कराया जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है कि दोनों नेताओं के बीच ऐसे समय में बातचीत हुई है जब सूबे के सियासी गलियारों में एनसीपी के भी एकनाथ शिंदे और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. शरद पवार ने एक दिन पहले ही विपक्षी एकता को लेकर कहा था कि महा विकास अघाड़ी गठबंधन 2024 तक रहेगा या नहीं, कहा नहीं जा सकता.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement