Advertisement

महाराष्ट्र में शिंदे की शिवसेना लड़ेगी 22 सीटों पर लोकसभा चुनाव, CM के साथ हुई बैठक में शामिल सांसद का दावा

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा कि सीट बंटवारे के फॉर्मूले के तहत इस बार भी शिवसेना 22 सीटों की हकदार है.

एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना के सांसद ने किया बड़ा दावा एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना के सांसद ने किया बड़ा दावा
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 25 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले पर खींचतान चल रही है. वहीं अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट ने भी महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा-शिवसेना गठबंधन में अपना स्वाभाविक दावेदारी सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है. बुधवार (24 मई) को हुई शिवसेना सांसदों की एक बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया कि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी-शिवसेना सीट बंटवारे के फॉर्मूले के तहत, शिवसेना 48 सीटों में से 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.  

Advertisement

सीएम के बंगले पर हुई बैठक

मुंबई में सीएम शिंदे के सरकारी आवास वर्षा में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में हुई बैठक के बाद वरिष्ठ नेता और सांसद गजानन कीर्तिकर ने इंडिया टुडे से बातचीत की. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे से अलग होकर शिंदे खेमे में शामिल होने वाले तेरह सांसदों को उनकी संबंधित सीटों पर बरकरार रखा जाएगा. हालांकि, शेष पांच सीटों और अन्य चार यानि रायगढ़, शिरूर, औरंगाबाद और अमरावती, जो तब की शिवसेना हार गई थी, उन पर भी हमारे द्वारा स्वाभाविक रूप से दावा किया जाएगा.

सांसदों को है इस बात का डर!

इस बैठक में 13 में से करीब 10 सांसद शामिल हुए, उन्होंने सर्वसम्मति से एक अपील करते हुए कहा कि सहयोगी भाजपा द्वारा इस बात का उचित ध्यान रखा जाए कि पार्टी के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर तालमेल बिठाएं किसी तरह का छल ना करें. एक सांसद ने अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों दलों में स्थानीय कैडर की अपनी पसंद के संभावित उम्मीदवारों का समर्थन करने की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, वरिष्ठ नेतृत्व को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सहयोगी दल के उम्मीदवारों के लिए कोई दिक्कत पैदा ना हो.

Advertisement

दिल्ली में संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह में सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस शामिल होने वाले हैं. लंबित विकास परियोजनाओं की समीक्षा करने और अपने दिल्ली दौरे से पहले आगामी लोकसभा चुनावों के बारे में रणनीति पर चर्चा करने के लिए सांसदों के साथ आयोजित बैठक को सीएम शिंदे ने संबोधित किया.

सांसदों की मांग

इस बीच, नासिक के एक अन्य सांसद हेमंत गोडसे ने इंडिया टुडे को बताया कि नासिक मेट्रो और पुणे-नासिक रेलवे लाइन जैसी कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी की जरूरत है. इसलिए, आगामी चुनावों में बेहतर परिणामों के लिए कार्रवाई में तेजी लाने के लिए ऐसी परियोजनाओं की एक सूची सीएमओ को दी गई है.

सांसद हेमंत गोडसे ने यह भी कहा कि शिंदे-फडणवीस सरकार द्वारा शुरू की गई योजना 'लेक लाडकी' के तहत राज्य परिवहन की बसों में महिलाओं को पचास प्रतिशत छूट जैसे लोकप्रिय फैसलों की लोग तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी पार्टी अपने लाभार्थियों तक पहुंचने में विफल रही है और अधिक जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है.

2019 में ऐसा रहा था परिणाम

2019 में बीजेपी और शिवसेना ने क्रमश: 25 और 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था. कांग्रेस ने 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जबकि एनसीपी ने 19 सीटों पर चुनाव लड़ा था. बाकी बची चार सीटों को कांग्रेस-एनसीपी ने अपने सहयोगियों के साथ साझा किया था.

Advertisement

इस बीच, बीजेपी ने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू कर दी है. केंद्रीय मंत्रियों की टीम को लक्षित निर्वाचन क्षेत्रों का जिम्मा दिया गया है. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अपनी पार्टी की बैठकों में 'मिशन 45 प्लस' की महत्वाकांक्षी लक्ष्य का ऐलान किया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन में सीटों के बंटवारे की बातचीत कैसे अपने मुकाम तक पहुंचती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement