Advertisement

'हमारे बीच सब ठंडा ठंडा-कूल कूल', शिंदे से कोल्ड वॉर की अटकलों पर बोले सीएम फडणवीस

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गठबंधन में अंदरूनी कलह की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि आप अपनी ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमें कितना भी लड़ाने की कोशिश करें, लेकिन हमारा गठबंधन टूटने वाला नहीं है. फडणवीस ने मजाकिया लहजे में कहा कि इतनी गर्मी में कोल्ड वॉर कैसे हो सकता है? हमारे बीच सब कुछ 'ठंडा ठंडा, कूल कूल' है.

सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार (फाइल फोटो) सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार (फाइल फोटो)
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में पिछले कई दिनों से खींचतान की अटकलें लग रही हैं. सूबे के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने पिछले दिनों 'मुझे हल्के में मत लेना' जैसा बयान दिया. इससे सियासी गलियारों में कोल्ड वॉर सरीखी बातें होने लगीं. इसी बीच रविवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान तीनों नेताओं के बीच हल्के-फुल्के अंदाज में सियासी नोकझोंक देखने को मिली. साथ ही तीनों नेताओं ने चुटीले अंदाज में कुछ इस तरह चर्चा की कि पूरा प्रेस रूम हंसी-ठहाकों से गूंज उठा. 

Advertisement

इस दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गठबंधन में अंदरूनी कलह की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि आप अपनी ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमें कितना भी लड़ाने की कोशिश करें, लेकिन हमारा गठबंधन टूटने वाला नहीं है. फडणवीस ने मजाकिया लहजे में कहा कि इतनी गर्मी में कोल्ड वॉर कैसे हो सकता है? हमारे बीच सब कुछ 'ठंडा ठंडा, कूल कूल' है. 

ये भी पढ़ें: 'आप मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं बचा पाए तो मैं क्या करूं?', फडणवीस के सामने अजित पवार ने शिंदे पर कसा तंज

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये सरकार का नया कार्यकाल जरूर है, लेकिन चेहरे वही हैं, मेरे और फडणवीस के बीच सिर्फ सीएम की कुर्सी का ही फेरबदल हुआ है, लेकिन अजित पवार उसी कुर्सी पर हैं, इसलिए उनके लिए कोई टेंशन नहीं है. शिंदे के इस मजाकिया कमेंट पर अजित पवार ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब आप अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं बचा पाए तो मैं क्या करूं? इसके तुरंत बाद शिंदे ने कहा कि ये सब हमारे आपसी समझौते और सहमति के तहत ही हुआ है. इस बीच देवेंद्र फडणवीस ने भी अपने अंदाज में बात संभालते हुए कहा कि हमारे बीच सब कुछ 'रोटेटिंग अंडरस्टैंडिंग' के तहत चल रहा है. 

Advertisement

'हम किसी भी योजना को बंद या कम नहीं करेंगे'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम फडणवीस ने कहा कि हमारे वित्त मंत्री अजित पवार पूरी तरह संतुलित बजट पेश करेंगे. भले ही विभिन्न योजनाओं से राज्य के खजाने पर दबाव बढ़ रहा हो, लेकिन हम पूंजीगत खर्च (कैपिटल एक्सपेंडिचर) बढ़ाने की कोशिश करेंगे और संतुलित बजट लेकर आएंगे. उन्होंने साफ किया कि हम किसी भी योजना को बंद या कम नहीं करेंगे. विपक्ष जानबूझकर अफवाहें फैला रहा है, लेकिन सभी योजनाएं जारी रहेंगी.

सिस्त्रा-एमएमआरडीए विवाद पर सीएम की प्रतिक्रिया

सिस्त्रा-एमएमआरडीए विवाद पर फडणवीस ने कहा कि फ्रांसीसी कंपनी ने रिश्वत मांगने की कोई बात अपने पत्र में नहीं कही है. हालांकि कुछ अनियमितताओं की बात सामने आई है, जिसकी जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है. जांच रिपोर्ट में सच्चाई सामने आ जाएगी. उन्होंने कहा कि इसमें सिर्फ एमएमआरडीए के अधिकारियों पर ही नहीं, बल्कि अगर फ्रांसीसी कंपनी भी अपने काम में दोषी पाई गई, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

एनसीपी मंत्रियों के इस्तीफे पर ये बोले फडणवीस 

सीएम फडणवीस ने कहा कि हमने पहले ही साफ कर दिया है कि अगर धनंजय मुंडे के मामले में उनके सीधे जुड़ाव के प्रमाण मिलते हैं, तो उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा देना होगा, लेकिन सिर्फ मीडिया ट्रायल के आधार पर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि माणिकराव कोकाटे का मामला अभी अदालत में है. अंतिम फैसले के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement