Advertisement

मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट विवाद पर बोले CM उद्धव- बीजेपी आए, बात कर सुलझाएंगे मसला

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई मेट्रो कार शेड परियोजना पर राजनीतिक गतिरोध को हल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को चर्चा के लिए आमंत्रित किया है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
मुस्तफा शेख/कमलेश सुतार
  • मुंबई,
  • 20 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST
  • शिवसेना ने बीजेपी को चर्चा के लिए बुलाया
  • कांजुरमार्ग की जमीन को लेकर केंद्र और राज्य के बीच ठनी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई मेट्रो कार शेड परियोजना पर राजनीतिक गतिरोध को हल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को चर्चा के लिए आमंत्रित किया है.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि दुर्भाग्य से, अदालत में हमारे खिलाफ कौन गया? केंद्र सरकार! मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी केंद्र सरकार की कोई परियोजनाएं होती हैं, हम बिना किसी विवाद के भूमि देते हैं. अगर वे हमारी परियोजनाओं का विरोध करते हैं तो हमें भी बुलेट ट्रेन जैसी उनकी परियोजनाओं का विरोध करना चाहिए. यह जमीन केंद्र या राज्य की नहीं है, यह लोग की हैं. केंद्र और राज्य को बैठकर इसका हल निकालना चाहिए.

Advertisement

क्या है मामला

बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने कांजुरमार्ग में मेट्रो कारशेड बनाने के लिए 102 एकड़ दिए जाने के मुंबई उपनगर जिला कलेक्टर के आदेश पर स्टे लगा दिया. कोर्ट ने इस जमीन पर फरवरी में अगली सुनवाई तक किसी तरह के निमार्ण कार्य पर भी रोक लगा दी है. उद्धव ठाकरे सरकार ने आरे से हटकर कांजुरमार्ग की इस जमीन को मेट्रो कारशेड बनाने के लिए चुना था, इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकार की ठनी हुई है. 

देखें- आजतक LIVE TV

केंद्र ने इस जमीन पर अपना दावा ठोंका है और मेट्रो कार शेड के लिए इस जमीन को आवंटित करने के फैसले के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. हाई कोर्ट के फैसले पर बीजेपी ने कहा था कि उद्धव ठाकरे की सरकार अपना ईगो किनार रखकर आरे में कारशेड के निर्माण का काम शुरू करे.  

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement