Advertisement

CM योगी के मुंबई दौरे का MNS ने किया विरोध, होटल के बाहर लगाए गए पोस्टर

सीएम योगी आदित्यनाथ, मुंबई में जिस पांच सितारा होटल में हैं, उसके बाद मनसे ने मराठी में पोस्टर लगाए. इस पोस्टर में नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर निशाना साधा गया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 02 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST
  • CM उद्धव ने भी साधा निशाना
  • फिल्म सिटी को लेकर विवाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे का शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने विरोध किया है. सीएम योगी, मुंबई में जिस पांच सितारा होटल में हैं, उसके बाद मनसे ने मराठी में पोस्टर लगाए. इस पोस्टर में नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर निशाना साधा गया.

मनसे ने सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना उन्हें ठग कहा. मनसे ने अपने पोस्टर में लिखा है, 'दादासाहेब फालके द्वारा बनाए गए फिल्मसिटी को युपी ले जाने का मुंगेरी लाल का सपने है.' पोस्टर में यह भी लिखा है, 'कहां राजा भोज, कहां गंगू तेली, कहां महाराष्ट्र का वैभव और कहां यूपी की दरिद्रता.'

Advertisement

मनसे ने अपने पोस्टर में लिखा, 'नाकाम राज्य की बेरोजगारी छुपाने के लिए मुंबई के उद्योग को यूपी ले जाने आया है ठग.' हालांकि, बीएमसी ने यह पोस्टर हटा दिया है. इससे पहले शिवसेना नेता और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी सीएम योगी आदित्ययाथ का नाम लिए बिना कहा था, 'दम हैं तो यहां के उद्योग को बाहर लेकर जाएं.'

देखें: आजतक LIVE TV

कल इंडियन मर्चेंट ऑफ चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स में बात करते समय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र मैग्नेटिक राज्य है. उद्योगपतियों में आज भी महाराष्ट्र का आकर्षण कायम है. राज्य का कोई भी उद्योग बाहर नहीं जाएगा, बल्कि अन्य राज्यों के उद्योगपति भी महाराष्ट्र में उद्योग लगाने के लिए आएंगे. राज्य के उद्योग राज्य में ही रहेंगे.

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि कम्पटीशन होना अच्छी बात है, लेकिन चिल्लाकर, धमकाकर कोई लेकर जाना चाहेगा तो मैं वो होने नहीं दूंगा. आज भी कुछ लोग आपसे मिलने आएंगे और कहेंगे कि हमारे यहां आ जाओ.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement