Advertisement

अचानक गंजे होने लगे यहां के कई गांवों के लोग, शुरू की गई वाटर सप्लाई की टेस्टिंग

बुलढाणा जिले के कई गांवों के लोग अचानक बहुत अधिक बाल झड़ने की समस्या का सामना कर रहे हैं. हालात गंजेपन के हो गए हैं. ऐसे में संभावित प्रदूषण के लिए स्थानीय वाटर सप्लाई की टेस्टिंग शुरू करनी पड़ी है.

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के तीन गांवों में लोग, चाहे उनकी उम्र कुछ भी हो, अचानक बाल झड़ने की समस्या का सामना कर रहे हैं। (स्क्रीनग्रैब) महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के तीन गांवों में लोग, चाहे उनकी उम्र कुछ भी हो, अचानक बाल झड़ने की समस्या का सामना कर रहे हैं। (स्क्रीनग्रैब)
ज़का खान
  • बुलढाणा ,
  • 08 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

आज की भागदौड़ वाली जीवनशैली में महिलाओं और पुरुष दोनों के लिए ही बाल का झड़ना आम बात है. बाल झड़ना एक नेचुरल प्रोसेस है. कंघी करते या बाल धोते समय थोड़े बाल गिरते ही हैं. हालांकि जब किसी के बाल एक बड़े हिस्से में गिरने लगें या फिर गंजेपन के स्पॉट दिखाई देने लगे तो डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

अचानक गंजे होने लगे कई गांवों के लोग

Advertisement

बीते दिनों महाराष्ट्र के बुलढाना से बाल झड़ने के अप्रत्याशित मामले सामने आने लगे हैं. यहां के कई गांवों के लोग अचानक बहुत अधिक बाल झड़ने की समस्या का सामना कर रहे हैं. इसके चलते लोगों को कुछ ही दिनों में गंजेपन की शिकायत भी हो रही है. हालात ऐसे हुए कि अधिकारियों को संभावित प्रदूषण के लिए स्थानीय वाटर सप्लाई की टेस्टिंग शुरू करनी पड़ी है.

गांव के लोग परेशान

एक स्थानीय बुजुर्ग महिला ने कहा कि पिछले रविवार से उनके बाल झड़ रहे हैं. उन्होंने अपने बालों को एक छोटे बैग में संभालकर रखा है. वहीं एक युवक ने बताया कि उसके बाल भी झड़ रहे हैं और पिछले 10 दिनों से वह तेजी से हेयरलाइन कम होते देख रहा है. उनके चेहरे के बाल (दाढ़ी) भी झड़ रहे हैं.

बहुत से लोग जिनके बाल झड़ रहे हैं उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया है. जांच टीम में शामिल एक त्वचा देखभाल विशेषज्ञ ने कहा कि तीन गांवों से एकत्र किए गए पानी के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं.

Advertisement

विशेषज्ञ ने प्रभावित लोगों के सिर की बायोप्सी कराने को भी कहा, ताकि बीमारी का पता लगाया जा सके. इस मामले को लेकर गांव के सरपंच ने तीन दिन पहले जिला स्वास्थ्य विभाग को मामले की सूचना दी थी.

गांवों में जांचे जा रहे पानी के नमूने 

ऐसे केस आने के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांवों में सर्वे शुरू किया. शेगांव की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपाली बहेकर ने यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रभावित लोगों का चिकित्सा उपचार शुरू कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए सर्वेक्षण के दौरान शेगांव तालुका के कलवाड, बोंडगांव और हिंगना गांवों के 30 लोग बालों के झड़ने की समस्या और गंजेपन से पीड़ित पाए गए.

स्किन केयर स्पेशलिस्ट से भी ली जा रही सलाह

बहेकर ने मंगलवार को कहा कि विभाग ने लक्षणों के अनुसार मरीजों का चिकित्सा उपचार शुरू कर दिया है और स्किन केयर स्पेशलिस्ट से भी सलाह ली जा रही है. जिला परिषद के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि संभावित संदूषण की जांच के लिए इन गांवों से पानी के सैंपल भी परीक्षण के लिए भेजे जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement