Advertisement

मुंबईः कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार का BJP पर निशाना, कहा- 'ढोंगी राष्ट्रवाद में भाजपा को पीएचडी हासिल'

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा. साथ ही आरोप लगाया कि उदयपुर हत्याकांड का आऱोपी रियाज़ बीजेपी नेता गुलाबचंद कटारिया की फैक्ट्री में काम करता था.

पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता डॉक्टर अजय कुमार (फाइल फोटो) पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता डॉक्टर अजय कुमार (फाइल फोटो)
पारस दामा
  • मुंबई,
  • 09 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST
  • कांग्रेस प्रवक्ता ने डॉ. अजय कुमार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • डॉ. अजय कुमार का आरोप- बीजेपी का आतंकियों से संबंध

मुंबई में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड और अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या का मुद्दा उठाया. साथ ही बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

PC में अजय कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संबंध आतंकवादियों से हैं. उन्होंने कहा कि जो खुद को राष्ट्रवादी कहते हैं, ये किसी ढोंग से कम नहीं है. ये पूरी तरह से दिखावा है. उन्होंने कहा कि ढोंगी राष्ट्रवाद में भाजपा को पीएचडी हासिल है.

Advertisement

डॉ. अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाते हुए कहा कि उदयपुर की घटना में रियाज का संबंध भाजपा के गुलाब कटारिया से हैं. वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि गुलाबचंद कटारिया की फैक्ट्री में टेलर कन्हैयालाल की हत्या का आरोपी रियाज़ काम करता था.

पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र के अमरावती में जो घटना घटी है. इसके आरोपी इरफान ने नवनीत राणा और रवि राणा के लिए लगातार प्रचार किए हैं. 
उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह से राष्ट्र की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है, ऐसा अभी तक किसी भी पार्टी ने नहीं किया है और कोई भी ऐसा नहीं कर सकता है. अजय कुमार ने कहा कि 1999 में आतंकी मशहूद अज़हर को भाजपा वालों ने ही छुड़वाया था.

ये भी देखें

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement