
2024 लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.INDIA गठबंधन में शीट शेयरिंग को लेकर बैठकों का दौर जारी है, वहीं बीजेपी ने भी अपनी तैयारियों को तेज कर दी हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, उद्धव सेना और शरद पवार की एनसीपी)भी शीट शेयरिंग को लेकर चर्चा करने में जुटे हैं. उद्धव गुट वाली शिवसेना ने महाविकास अघाड़ी में 48 में से 23 सीटें मांगी हैं.
निरुपम बोले- उनके पास कैंडिडेट तक नहीं
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शिवसेना ने 23 सीटों की मांग की है, लेकिन यह टूटी हुई पार्टी है, इसके ज्यादातर लोग शिंदे के साथ चले गए हैं, उद्धव सेना के पास उम्मीदवार नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसका वोट शेयर निश्चित है, बाकी दो (एनसीपी, सेना) का वोट शेयर टूटा है. इसलिए हर किसी को समायोजन करने की जरूरत है. विनिंग सीट पर झगड़ा नहीं करना चाहिए .. 23 सीटें शिवसेना मांग सकती है लेकिन 23 सीटें लेकर वो क्या करेंगे .. उनके सारे नेता तो छोड़कर चले गए .. CANDIDATE ही नहीं है उनके पास .. उनके पास संकट है.'
अशोक च्वहाण ने कही ये बात
वहीं कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने कहा, 'हर पार्टी की उम्मीद है कि उसे ज्यादा से ज्यादा सीटें मिले. अगर ऐसा हुआ तो सीटें 48 से ऊपर चली जाएंगी. इतना तो चाहते हुए भी संभव नहीं हो सकता है. जितना हो सकता है उस पर ध्यान देना चाहिए. जहां जिसकी संभावना है उस पर सभी को ध्यान देना चाहिए. बाकी सीटों पर हम सबको मिलकर चर्चा करेंगे. शीट शेयरिंग में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द यह हो जाए ताकि हर पार्टी को अपने आगे के काम के लिए समय मिल सके.' उन्होंने कहा कि गठबंधन में प्रकाश आंबेडकर को साथ लेने की भी हमारी कोशिश है, उम्मीद है वो भी इस पर रिस्पॉन्ड करेंगे.