Advertisement

अशोक चव्हाण इफेक्ट? कांग्रेस की मीटिंग में नहीं पहुंचे 5 विधायक

महाराष्ट्र कांग्रेस की बैठक में पार्टी के पांच विधायक नहीं पहुंचे. जिन पांच विधायकों ने कांग्रेस की मीटिंग से किनारा कर लिया, उनमें पार्टी छोड़कर एनसीपी में जा चुके बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी शामिल हैं. अब सवाल यह उठ रहे हैं कि पार्टी की बैठक से विधायकों का किनारा करना कांग्रेस में बह रही बगावत की बयार का इफेक्ट है? 

अशोक चव्हाण अशोक चव्हाण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

महाराष्ट्र में एक के बाद एक नेताओं के कांग्रेस से किनारा करने का असर अब पार्टी के विधायक दल पर भी नजर आने लगा है. गुरुवार को महाराष्ट्र कांग्रेस ने विधायकों की बैठक बुलाई थी. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के पार्टी छोड़ने के बाद बुलाई गई इस बैठक में कांग्रेस के पांच विधायक नहीं पहुंचे. पार्टी की बैठक से पांच विधायकों के नदारद रहने को अशोक चव्हाण के पार्टी छोड़ने के इफेक्ट से जोड़कर देखा जा रहा है. इससे कांग्रेस में टूट की अटकलों को और हवा मिल गई है.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कांग्रेस की बैठक में बांद्रा ईस्ट सीट से विधायक जीशान सिद्दीकी, मलाड वेस्ट से विधायक असलम शेख, लातूर सिटी से विधायक अमित देशमुख, अमरावती से  विधायक सुलभा खोडके और नांदेड़ सीट से विधायक मोहनराव हम्बारडे शामिल नहीं हुए. हालांकि, महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा है कि सभी विधायकों ने बैठक में शामिल नहीं होने के लिए पहले ही बाकायदा इजाजत ली थी.

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने भी विधायकों के अनुमति लेकर ही बैठक से गैरहाजिर रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की वजह से विधायकों ने मीटिंग में नहीं पहुंचने के लिए अनुमति ली थी. कांग्रेस पदाधिकारियों के मुताबिक जीशान सिद्दीकी और असलम शेख ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में कार्यक्रम की जानकारी दी. वहीं, लातूर विधायक अमित शेख महाराष्ट्र के बाहर हैं. खोडके और हम्बारडे ने पारिवारिक कार्यक्रमों का हवाला दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अशोक चव्हाणः आदर्श घोटाले के सबसे बड़े चेहरे में BJP को क्या फायदा दिख रहा है?

महाराष्ट्र कांग्रेस के पदाधिकारियों ने दावा किया है कि सिद्दीकी और शेख ने पार्टी के प्रस्तावों के समर्थन में अपने हस्ताक्षर भी दिए हैं. बताया जा रहा है कि यह बैठक राज्यसभा चुनाव को लेकर थी और इसमें महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्रकांत हंडोरे भी मौजूद थे. हंडोरे के नामांकन से पहले बुधवार की शाम हुई बैठक में विपक्षी महा विकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना यूबीटी के अजय चौधरी और शरद पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी के धड़े की ओर से जितेंद्र अव्हाण भी शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें: कल सदस्यता, आज राज्यसभा की सीट... बीजेपी ने अशोक चव्हाण को दे दिया पार्टी बदलने का इनाम

गौरतलब है कि जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी ने पिछले हफ्ते कांग्रेस छोड़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का दामन थाम लिया था. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने भी कांग्रेस छोड़ दी थी. अशोक चव्हाण को बीजेपी ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवार भी बना दिया है. पिछले महीने पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा भी कांग्रेस का हाथ झटक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए थे. देवड़ा को शिवसेना ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement