Advertisement

'बॉलीवुड कभी उत्तर प्रदेश नहीं जाएगा', महाराष्ट्र पहुंचे CM योगी पर कांग्रेस ने साधा निशाना

महाराष्ट्र में दूसरे दिन के निवेशक आउटरीच कार्यक्रम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश बेहतर के लिए बदला है. मैं आपके निवेश की सुरक्षा की गारंटी देता हूं. सीएम ऑफिस आपके निवेश पर नजर रखेगा और इसमें किसी तरह का दखल नहीं होगा. नरेंद्र मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के सपने को साकार करना है और यूपी उस मोर्चे पर सब कुछ कर रहा है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (File Photo) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (File Photo)
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों महाराष्ट्र दौरे पर हैं. यहां वह निवेशकों को यूपी में निवेश करने का न्योता दे रहे हैं. इसको लेकर अब कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि मुंबई से निवेश प्राप्त करना योगी आदित्यनाथ के लिए हमेशा एक चुनौती रहेगा क्योंकि निवेशकों को राज्य और इसकी कार्यप्रणाली पर भरोसा नहीं है. कांग्रेस ने योगी पर यह कहते हुए भी हमला किया कि बॉलीवुड कभी उत्तर प्रदेश नहीं जाएगा, क्योंकि इंडस्ट्री प्रतिभा का सम्मान करता है और धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करता है.

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंडे ने कहा, “योगी जी आप कई बार मुंबई और महाराष्ट्र आए हैं, लेकिन मुंबई से निवेश प्राप्त करना आपके लिए हमेशा एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा करेगा. इसका कारण यह है कि आपके पास उत्तर प्रदेश में अनुकूल उद्योगों का माहौल नहीं है. आप धार्मिकता फैलाते हैं, राज्य में ध्रुवीकरण है और यूपी में कानून व्यवस्था नहीं है. ऐसे में कारोबार कैसे बढ़ेगा और उद्योगपति यूपी में कैसे आएंगे." 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से लोग नौकरी की तलाश में मुंबई आते हैं और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उत्तर प्रदेश में बेहतर अवसर सृजित होंगे तो उन्हें भी लाभ होगा.

बता दें कि अपने दूसरे दिन के निवेशक आउटरीच कार्यक्रम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश बेहतर के लिए बदला है. उन्होंने कहा, "मैं आपके निवेश की सुरक्षा की गारंटी देता हूं. सीएम ऑफिस आपके निवेश पर नजर रखेगा और इसमें किसी तरह का दखल नहीं होगा. हम मानव हस्तक्षेप को पूर्ण शून्य बनाने का इरादा रखते हैं. नरेंद्र मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के सपने को साकार करना है और यूपी उस मोर्चे पर सब कुछ कर रहा है." 

Advertisement

उत्तर प्रदेश के सीएम ने कहा कि 4 लाख करोड़ का निवेश राज्य में महामारी की चपेट में आने के बावजूद संभव हुआ है. कोविड के दौरान राज्य में कोई भी उद्योग बंद नहीं हुआ. हमने टीमें भेजीं और उनका साथ दिया लेकिन उद्योग बंद नहीं होने दिया. हमने निर्यात को बिल्कुल भी बंद नहीं होने दिया और दुनिया के सामने एक मॉडल पेश किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement