Advertisement

नितेश राणे की टिप्पणी पर विवाद, थरूर और मनोज झा ने जताया ऐतराज, अठावले बोले- मुल्ला, मुस्लिम भी अपने ही हैं

बीजेपी नेता नितेश के बयान पर विवाद बढ़ गया है. विपक्ष ने राणे के बयान पर ऐतराज जताया है. दरअसल, एक दिन पहले महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा था, हम ईवीएम की वजह से चुनाव जीते हैं और हमने इस बात से कभी इनकार नहीं किया है, पर विपक्ष ईवीएम के मीनिंग को समझने में नाकाम रहा. इसका मतलब है- एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला.

RPI अध्यक्ष रामदास अठावले ने BJP नेता नितेश राणे की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. RPI अध्यक्ष रामदास अठावले ने BJP नेता नितेश राणे की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे के बयान पर विवाद बढ़ गया है. एनडीए के सहयोगी से लेकर विपक्षी दलों ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं. केंद्रीय मंत्री और RPI के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि नितेश का बयान गलत है और उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, हमारे देश में इस तरह की बात काफी चौंकाने वाली है. हमें वास्तव में स्वतंत्रता संग्राम के मूल पाठ को समझना होगा. RJD नेता मनोज झा ने कहा कि पीएम मोदी को अपने लोगों को कंट्रोल करना चाहिए.

Advertisement

दरअसल, महाराष्ट्र के सांगली में आयोजित हिंदू गर्जना सभा में मंत्री नितेश राणे ने कहा, हम ईवीएम की वजह से चुनाव जीते हैं और हमने इस बात से कभी इनकार नहीं किया है, पर विपक्ष ईवीएम के मीनिंग को समझने में नाकाम रहा. इसका मतलब है- एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला. आप जानते हैं कि हमारे विरोधी ईवीएम को लेकर किस तरह चिल्लाते हैं. वे इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि कैसे हिंदू एकजुट होकर हिंदुओं को वोट दे रहे हैं. वे हमेशा ईवीएम को दोष देते हैं. वे ईवीएम का मतलब नहीं समझते. उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा कि हाल के चुनावों में हिंदुओं ने किस संदर्भ में मतदान किया. ईवीएम का मतलब है- हर वोट मुल्ला के खिलाफ. इसलिए हम गर्व से कह रहे हैं कि हमने ईवीएम के कारण चुना है और हम तीन विधायक यहां बैठे हैं. इसे तोड़ कर ठोक दो.

Advertisement

'इतना हार्ड स्टैंड नहीं लेना चाहिए'

नितेश राणे की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, नीतेश राणे महाराष्ट्र में मंत्री हैं. उनका ये बयान गलत है. ऐसा नहीं बोलना चाहिए. संविधान के मुताबिक देश चलता है. नितेश को इतना हार्ड स्टैंड नहीं लेना चाहिए. मुल्ला, मुस्लिम भी अपने ही हैं. हर समय मुल्ला पर हमला नहीं करना चाहिए.

इस तरह की बातें चौंकाने वाली: शशि थरूर

वहीं, कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने कहा, हमारे देश में इस तरह की बात काफी चौंकाने वाली है. हमें वास्तव में स्वतंत्रता संग्राम के मूल सबक को समझना होगा. यह सब गलत है.

जहर बोने वाले मंत्रियों पर कंटोल नहीं: मनोज झा

RJD के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, मोदी कहते हैं कि ये बुद्ध का दौर है, युद्ध का नहीं. लेकिन इनकी पार्टी के मंत्री इनकी बात नहीं मानते हैं. मोदी सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन जहर बोने वाले अपने मंत्रियों को कंट्रोल नहीं करते हैं. मोदी को अपने लोगों को कंट्रोल करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement