Advertisement

WhatsApp स्टेटस को लेकर भिड़े दो परिवार, महिला की पीट-पीट कर हत्या

पुलिस उपनिरीक्षक शरद सोरेलकर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है. वाट्सऐप स्टेटस में आखिरकार ऐसा क्या था जिस वजह से विवाद हुआ ये साफ नहीं हो पाया है.

WhatsApp स्टेटस के विवाद में महिला की हत्या WhatsApp स्टेटस के विवाद में महिला की हत्या
aajtak.in
  • पालघर,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST
  • WhatsApp स्टेटस को लेकर पालघर में दो परिवार में हुआ विवाद
  • विवाद में महिला की पीट-पीट कर हत्या, तीन लोग गिरफ्तार

स्मार्टफोन ने लोगों के जीवन को आसान बनाया है लेकिन अब यही मोबाइल परिवारों में कलह का कारण भी बनता जा रहा है. महाराष्ट्र के पालघर में वाट्सएप स्टेटस को लेकर हुए विवाद में एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.

दरअसल बोईसर के शिवाजीन नगर इलाके में व्हाट्सऐप स्टेटस को लेकर हुए विवाद में लीलावती नाम की महिला की कुछ लोगों ने हत्या कर दी.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार 10 फरवरी की रात को लीलावती के घर पर कुछ लोगों ने उससे बेरहमी से मारपीट की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. महिला को इलाज के लिए तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

बताया जा रहा है कि मृतक महिला की बेटी प्रीति प्रसाद का कुछ दिन पहले मोबाइल पर व्हाट्सऐप स्टेटस रखने को लेकर पड़ोसी मित्र के साथ  कॉलेज में विवाद हो गया था. 

व्हाट्सऐप स्टेटस को लेकर झगड़ा कॉलेज से उनके घर तक आ पहुंचा और विवाद बढ़ता ही गया. इसके बाद एक ही परिवार के छह सदस्यों ने मिलकर इकबाल प्रसाद की बेटी और उसकी पत्नी लीलावती देवी  की जमकर पिटाई कर दी.

इलाज के दौरान लीलावती देवी की मौत हो गई जिसे लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं मृतक महिला का परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है. (इनपुट - मोहम्मद हुसेन खान)

Advertisement

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement