Advertisement

Corona cases in Mumbai: मुंबई में 5708 नए केस, 12 लोगों की मौत

मुंबई में कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में मायानगरी में कोरोना के 5708 नए केस मिले हैं, 12 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है.

Corona cases in Mumbai Corona cases in Mumbai
विद्या
  • मुंबई,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST
  • मुंबई में 96 फीसदी पर पहुंचा रिकवरी रेट
  • सुधरते हालात के बीच स्कूल खोलने का फैसला

मायानगरी मुंबई में कोरोना के मामले अब कम होने शुरू हो गए हैं. जो आंकड़े पिछले कुछ दिनों से 6 से 7 हजार के बीच रहे थे, अब गुरुवार को वो आंकड़ा 5708 दर्ज किया गया है. अब मामले तो पहले की तुलना में कम हो रहे हैं लेकिन मौत का ग्राफ अभी भी ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में मुंबई में 12 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.

Advertisement

अब कम मामले राहत दे सकते हैं लेकिन मुंबई में टेस्टिंग भी काफी कम कर दी गई है. गुरुवार के आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ 53,203 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए हैं. टेस्टिंग का आंकड़ा हर बीतते दिन के साथ कम होता दिख रहा है. इसकी एक वजह तो ICMR की बदली हुईं गाइडलाइन्स हैं, वहीं दूसरी वजह कोरोना टेस्टिंग की सेल्फ किट है. ऐसे में कोरोना के असल आंकड़ों को लेकर विवाद है. 

वैसे इस समय मुंबई में कोरोना की वजह से 12.7% बेड अस्पतालों में भरे हुए हैं. संख्या में बात करें तो मुंबई के अंदर कुल 38,093 बेड उपलब्ध हैं और इनमें से अभी 4,857 भरे हुए हैं. रिकवरी रेट भी 96 फीसदी पर पहुंच गया है. अब सुधरते हालात के बीच राज्य सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया है. बताया गया है कि मुंबई में 27 जनवरी से स्कूल खोले जा सकते हैं. पहले इन्हें फरवरी तक बंद करने का ऐलान हुआ था. लेकिन अब क्योंकि मामले कम हो रहे हैं तो फिर स्कूल खोलने की तैयारी है.

Advertisement

अब महाराष्ट्र में तो मामले घट रहे हैं लेकिन दूसरे कई राज्यों में कोरोना का विस्फोट जारी है. गुजरात में कोरोना के मामलों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. वहां पर 24 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मरीज मिले हैं. कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भी मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. देश में भी कोरोना का आंकड़ा अब तीन लाख के पार चला गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement