Advertisement

मुंबई की बायकुला जेल के कैदियों में फैला कोरोना, इंद्राणी मुखर्जी समेत 38 कैदी पॉजिटिव

शीना बोरा हत्या मामले की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी समेत बायकुला जेल के 38 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन्हें क्वारनटीन कर दिया गया है.

बायकुला जेल (फाइल फोटो) बायकुला जेल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 21 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST
  • बायकुला जेल के 38 कैदी कोरोना पॉजिटिव
  • सभी को दूसरे जगह किया गया शिफ्ट

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना का कहर जारी है. अब इसकी चपेट में बायकुला जेल में बंद कैदी आ गए हैं. शीना बोरा हत्या मामले की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी समेत बायकुला जेल के 38 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन्हें क्वारनटीन कर दिया गया है. इसके साथ ही बायकुला जेल के बाकी कैदियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 62 हजार 97 नए मामले आए, जबकि कोरोना के चलते 519 लोगों की जान गई. राजधानी मुंबई में कोरोना के 7214 केस आए और 35 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केस 6 लाख 83 हजार से ज्यादा हो चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement