Advertisement

महाराष्ट्र: कोरोना की तीसरी लहर से बचने की तैयारी, CM उद्धव ठाकरे ने दिए ये निर्देश

कोरोना संक्रमण को कैसे कंट्रोल किया जाए, इसपर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने सात जिला कलेक्टर्स के साथ अहम मीटिंग की थी.

महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना संक्रमण पर बैठक की (फाइल फोटो) महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना संक्रमण पर बैठक की (फाइल फोटो)
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:15 AM IST
  • महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने सात जिला कलेक्टर्स संग मीटिंग की
  • सातों जिलों के कलेक्टर्स से सीएम उद्धव ठाकरे ने रिस्क नहीं लेने को कहा

कोरोना संक्रमण पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जिला कलेक्टर्स के साथ अहम मीटिंग की. इसमें प्रतिबंधों को हटाने पर सोच समझकर फैसला लेने की बात कही. ठाकरे ने जिला कलेक्टर्स से कहा कि वे जल्दबाजी ना करें और रिस्क नहीं लें. ठाकरे ने यह बात गुरुवार को सात जिलों के कलेक्टर्स संग हुई मीटिंग में कही. इसमें रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सतारा, सांगली, कोल्हापुर और हिंगोली जिले के कलेक्टर्स शामिल थे. इन कलेक्टर्स को कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारी भी करने को कहा गया है. 

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, जिला कलेक्टर्स से सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, 'अभी हम लोग कोरोना की दूसरी लहर से पूरी तरह बाहर नहीं आए हैं. जिलों के हिसाब से विभिन्न तरह की छूट दी गई हैं. जिला स्तर पर अधिकारियों को बिना रिस्क लिए स्थिति को देखते हुए फैसले लेने हैं. जल्दबाजी नहीं करनी है.'

सीएम ने जिला कलेक्टर्स से कहा कि वे अपने जिले या शहर में संक्रमण की स्थिति का जायजा लें. कहा गया कि किसी भी तरह की जल्दबाजी ना दिखाई जाए. कोरोना की दूसरी लहर से अच्छे से निपटने, आगे के लिए तैयारियों पर भी जोर देने को कहा गया. इसमें ऑक्सीजन की पूरी सप्लाई, दवाइयां, अन्य जरूरी सामान की दूर के गांवों तक भी कमी ना हो, इसका खयाल रखने को कहा गया है. ऐसी जगहों को चिन्हित करने को भी कहा गया जहां जरूरत पड़ने पर हॉस्पिटल आदि का निर्माण किया जा सके.

Advertisement

सात जिलों में संक्रमण को लेकर चिंता

रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सतारा, सांगली, कोल्हापुर और हिंगोली के जिला कलेक्टर्स से मीटिंग की एक खास वजह भी थी. क्योंकि इन जगहों पर कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंताजनक है. इन जिलों में टेस्टिंग बढ़ाने, टीकाकरण पर ज्यादा जोर दिया जाएगा, ऐसा भी कहा गया. कोरोना से निपटने के लिए जो टास्क फोर्स बनाई गई थी, उसने ही उद्धव ठाकरे को इन सात जिलों में टेस्टिंग बढ़ाने की सलाह दी थी. साथ ही लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर जो भ्रम है उसको भी दूर करने की कोशिश करने की सलाह दी गई है. बता दें कि गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 9,844 नए मामले सामने आए थे. राज्य में कोरोना मृत्यु दर दो प्रतिशत है. मुंबई में गुरुवार को 789 मामले सामने आए वहीं 10 मरीजों की मौत भी हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement