Advertisement

सुनसान इलाका और पीछा करते गुंडे... हमलावरों से बचने को कपल ने भगाई कार, डरा देने वाला Video आया सामने

पुणे में बेहद खौफनाक घटना सामने आई है. यहां एक आईटी इंजीनियर की कार पर रात में 40 लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया. हमलावर लाठी, पत्थर और रॉड लिए हुए थे. दो बाइक सवारों ने 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कार का पीछा किया. पीड़ित का दावा है कि स्थानीय पुलिस ने हमलावरों का पक्ष लेते हुए कहा कि वे अपने गांव की सुरक्षा कर रहे थे. इस भयावह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बाइक सवारों ने किया कार पर हमला. (Video grab) बाइक सवारों ने किया कार पर हमला. (Video grab)
ओमकार
  • पुणे,
  • 03 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में बेहद डरा देने वाली खौफनाक घटना सामने आई है. यहां कार से जा रहे आईटी इंजीनियर और उनकी पत्नी पर रास्ते में जगह-जगह खड़ी भीड़ ने हमला कर दिया. यह घटना 29 सितंबर की रात लगभग 1:30 बजे की है. इंजीनियर कर्णानी अपने परिवार के साथ लवाले-नांदे रोड से होते हुए मुलशी तहसील के नांदे गांव से गुजर रहे थे. कर्णानी का दावा है कि लगभग 40 लोगों की भीड़ लाठी और पत्थरों से लैस थी. इस भीड़ ने उनकी कार पर हमला किया.

Advertisement

आईटी इंजीनियर रवि नारायण कर्णानी का कहना है कि वे अपनी पत्नी के साथ कार में थे. इस दौरान रास्ते में लोगों ने उनकी कार का काफी दूर तक पीछा किया और हमला करते रहे. इस दौरान खुद को बचाने की कोशिश कर रहे थे. हमले के दौरान कार क्षतिग्रस्त हो गई. कर्णानी का आरोप है कि इस घटना के बावजूद स्थानीय पुलिस ने तुरंत मदद नहीं की. जब पुलिस स्टेशन गए तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की बजाय केवल अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की.

यहां देखें Video

इस मामले में पुलिस का कहना है कि हमलावर स्थानीय ग्रामीण थे, जिन्होंने कर्णानी और उनके परिवार को 'अज्ञात घुसपैठिया' समझा. देर रात गांव में बाहरी लोगों की एंट्री के कारण ग्रामीणों ने उन्हें संदिग्ध मानते हुए हमला कर दिया. पुलिस का दावा है कि ग्रामीण अपने गांव की सुरक्षा के लिए अज्ञात लोगों से डर रहे थे. इसलिए उन्होंने ऐसा किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में पुलिस पर गांव वालों ने किया हमला, शराब को लेकर की जा रही थी छापेमारी

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. कर्णानी और उनके परिवार ने पुलिस से सुरक्षा के साथ ही निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों और दोषियों को सजा मिल सके.

इस घटना ने क्षेत्र में कानून और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक आईटी प्रोफेशनल और उनके परिवार पर इस तरह का हमला न केवल स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी लोगों के साथ कैसा बर्ताव किया जा सकता है. इस घटना के बाद से कर्णानी और उनका परिवार डरा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement