
Dadra and Nagar Haveli Lok Sabha bypoll Result 2021: दादरा और नगर हवेली लोकसभा सीट में उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. इस सीट को शिवसेना ने अपने नाम किया है, शिव सेना के लिए ये जीत ऐतिहासिक भी है ,क्योंकि महाराष्ट्र के बाहर पहली शिव सेना ने कोई सीट जीती है.
इस जीत के बाद शिव सेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत का बयान भी आया है. उन्होंने कहा कि ये राष्ट्रीय राजनीति की ओर बढ़ता हमारा पहला कदम है. संजय राउत बोले- 'महाराष्ट्र के बाहर पहली बार शिवसेना ने जीत दर्ज की है. 2024 में जब लोकसभा चुनाव होंगे तो स्थिति ऐसी नहीं होगी, हम सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे. '
कुल मिलाकर संजय राउत इन नतीजों पर काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि दादरा नगर हवेली में जो नतीजे आए हैं, ये तो केवल शुरुआत है. अब आने वाले समय में शिव सेना, दमन और दक्षिण गुजरात में भी चुनावी मैदान में उतरेगी. संजय राउत ने 2022 में होने वाले यूपी चुनावों के लिए भी अपना प्लान जाहिर कर दिया है. राउत ने कहा कि यूपी चुनाव में भी पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी.
दादरा और नगर हवेली लोकसभा सीट से शिवसेना ने कलाबेन डेलकर को चुनावी मैदान में उतारा था, उनके पति मोहन डेलकर ने इस साल मुंबई के एक होटल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी, जिसमें सामने आया था कि उन्हें बीजेपी नेता ओर दादरा नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल कथित तौर पर उन्हें प्रताडि़त कर कर रहे थे.
आदित्य ठाकरे ने किया ट्वीट
आदित्य ठाकरे ने इस जीत पर ट्ववीट किया, उन्होंने कहा दादरा ओर नगर हवेली में भगवा लहराया है. कलाबेन की ये जीत दिखाती है कि विकास का नया दौर शुरू हो गया है. ये लोगों की अन्याय और तानाशाही के खिलाफ जीत है. लोगों को विश्वास है कि शिव सेना दिल्ली में लोगों के हित की आवाज बुलंदी से उठा सकेगी.