Advertisement

समलैंगिक पति जिस युवक से बनाता था संबंध, पत्नी भी उसी से बनाने लगी रिलेशन, Gay Dating App से हुआ था संपर्क

Gay Dating App के जरिए एक शादीशुदा आदमी एक युवक से मिला और उसके साथ समलैंगिक संबंध बनाने लगा. एक दिन युवक उस शख्स के घर पर पहुंचा और रात को वहीं रुक गया. जब शादीशुदा शख्स सो गया तो युवक उसकी पत्नी के साथ रिलेशन बनाने लगा. जब शख्स की आंख खुली तो उसने यह सब देखा तो पकड़कर बुरी तरह पीट दिया, जिससे युवक की मौत हो गई.

समलैंगिक पति युवक से बनाता था संबंध. (Representational image) समलैंगिक पति युवक से बनाता था संबंध. (Representational image)
aajtak.in
  • संभाजीनगर,
  • 23 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

Maharashtra News: Gay Dating App के जरिए एक शादीशुदा शख्स जिस व्यक्ति के साथ समलैंगिक संबंध बना रहा था, उसी युवक ने शख्स की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बना लिए. इस बात का जब खुलासा हुआ तो महिला के पति और उसके दोस्तों ने मिलकर जालना जिले के मंठा में वसूली एजेंट की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले की जांच-पड़ताल के बाद 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, यह मामला महाराष्ट्र के संभाजीनगर का है. यहां जालना जिले के एक युवक की हत्या कर दी गई थी. मृतक युवक समलैंगिक था. वह गे एप (Gay Dating App) के जरिए एक ग्रुप के संपर्क में आया था. ग्रुप में जुड़ने के बाद मंठा निवासी शादीशुदा आदमी से उसकी पहचान हो गई और दोनों समलैंगिक रिश्ते में आ गए.

पुलिस का कहना है कि युवक कई बार मंठा में शादीशुदा शख्स के घर पर जाता था और रात को रुकता था. शादीशुदा व्यक्ति रात को जब सो जाता था तो उसकी पत्नी के साथ भी संबंध बनाता था. यह सिलसिला काफी समय से चल रहा था, लेकिन बीते 7 अप्रैल को जब युवक जालना में अपनी ड्यूटी कर मंठा पहुंचा तो यह राज खुल गया. वह शाम को अपने समलैंगिक दोस्त के साथ ठहरा था.

Advertisement

आधी रात को आंख खुली तो पत्नी के साथ था प्रदीप

इसके बाद जब आधी रात को समलैंगिक दोस्त की आंख खुली तो देखा कि युवक आसपास नहीं है. उसने देखा तो युवक उसकी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था. इसके बाद शादीशुदा व्यक्ति ने युवक की पिटाई कर दी. उसने अपने भाई और अपने कुछ दोस्तों को भी बुला लिया. सभी ने मिलकर युवक को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई.

हत्या के बाद बाइक पर लादकर ले गया था लाश

युवक की हत्या करने के बाद शादीशुदा समलैंगिक व्यक्ति ने लाश को बाइक पर लादकर मंठा बाजार समिति के पास जगदंबा जिनिंग परिसर में फेंक दिया. इस घटना को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर मंठा संजय देशमुख ने कहा कि पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों से सख्ती के साथ मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.

(रिपोर्टः इसरार चिश्ती)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement