
महाराष्ट्र के पुणे में एक शख्स ने सात साल की बेटी की हत्या कर खुद भी फांसी लगा ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मौके से एक सुसाइड नोट बरामद की है. इसमें दोस्त का जिक्र किया गया है. शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में जांच चल रही है.
मामला पिंपरी-चिंचवड का है. डीसीपी बापू बांगर के मुताबिक, भाऊसाहब बेदरे, उनकी सात साल की बेटी राजनंदनी बेदरे और चौदह साल का बेटा एक ही कमरे सो रहे थे. भाऊसाहब की पत्नी राजश्री मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे किसी रिश्तेदार के घर से अपने घर लौटी. इसके बाद पत्नी ने पति को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया.
ये भी पढ़ें- MP: दो बच्चों के साथ शख्स ने की आत्महत्या... उकसाने के आरोप में 2 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार
बेटी की हत्या कर पिता ने की आत्महत्या
फिर पत्नी ने दरवाजा खटखटाया, तो बेटा आशीष ने दरवाजा खोला. मगर, पति दिख नहीं रहा था. फिर पत्नी ने घर की छानबीन की, तभी किचन में पति फांसी पर झुलता हुआ दिखा. फिर पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आया है कि बेटी राजनंदिनी को नींद में ही गला घोंटा गया है. फिर शख्स ने आत्महत्या की है.
पिता ने बेटी को क्यों मार डाला?
बताया जा रहा है कि भाऊसाहब को अपनी बेटी से बहुत लगाव था. अपनी जान से भी ज्यादा बेटी राजनंदनी से प्यार करते थे. लेकिन उन्हें सुसाइड का ख्याल आया, तो बेटी का चेहरा सामने आ गया. जब मेरी मौत होगी, तो मेरी बेटी का क्या होगा. ये जहन में रखकर भाऊसाहब ने सो रही बेटी का रस्सी से गला घोंट दी. फिर आत्महत्या की.
सुसाइड नोट में क्या है?
बरामद सुसाइड नोट के मुताबिक, एक दोस्त से मृतक का रुपयों का पुराना लेन-देन था. मृतक ने दोस्त को साढ़े 6 लाख रुपये दिए थे. जिसमें दोस्त ने चार लाख लौटा दिए थे. लेकिन ढाई नहीं दे रहा था और फोन भी नहीं उठा रहा था. इसी वजह से सुसाइड कर ली. भाऊसाहब ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि पुलिस हमें न्याय दे.
(अगर आपके या आपके किसी परिचित में मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)