Advertisement

दाऊद के भाई इकबाल कासकर के सीने में दर्द, अस्पताल में भर्ती

बता दें कि कासकर मुंबई के थाणे जेल में बंद था, इस पर तीन एक्सटॉर्शन के मामले चल रहे हैं. शुक्रवार को आखिरी मामले में कासकर की पुलिस कस्टडी खत्म हुई थी जिसके बाद उसे थाणे जेल भेजा गया था.

इकबाल कासकर इकबाल कासकर
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST

अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर है. इकबाल को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीने में दर्द के बाद इकबाल को जेल से अस्पताल ले जाया गया.

पिछले धमकी देने के एक मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई थी और तब ये अंदेशा जाहिर किया गया था कि कहीं एक बार फिर दाऊद मुंबई में अपना नेटवर्क तो नहीं जिंदा कर रहा.

Advertisement

बता दें कि कासकर मुंबई के थाणे जेल में बंद था, इस पर तीन एक्सटॉर्शन के मामले चल रहे हैं. शुक्रवार को आखिरी मामले में कासकर की पुलिस कस्टडी खत्म हुई थी जिसके बाद उसे थाणे जेल भेजा गया था.

जानकारी के मुताबिक, कासकर सोमवार सुबह ही सीने में दर्द की शिकायत जेल अधिकारियों से की थी. साथ ही यह भी बताया था कि उसे चक्कर आ रहे हैं. इसके बाद उसे थाणे के सिविल अस्पताल भेजा गया. इसके उसे कुछ दवाईयां दी गईं.

सोमवार दोपहर दोबारा उसे थाणे जेल भेज दिया गया. जेल पहुंचते ही कासकर ने दोबारा जेल अधिकारियों से शिकायत की और कहा कि उसे सीने में दर्द हो रहा है जिसकी वजह से बैठने में तकलीफ हो रही है. उसने कहा कि उसे स्पेस्लिट ट्रीटमेंट की जरूरत है. जिसके बाद उसे मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement