Advertisement

महाराष्ट्र में फंसा विभागों के बंटवारे में पेच, फिर मंथन करने बैठे शिंदे, फडणवीस और अजित पवार

महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार में लगातार देरी हो रही है. इसका कारण पोर्टफोलियो बंटवारे में अजित पवार और एकनाथ शिंदे गुट के बीच गतिरोध माना जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि शिंदे और फडणवीस के बीच बैठक के बाद अजित गुट को वित्त विभाग दिए जाने पर सहमति बन सकती है.

महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पेच फंसा है. महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पेच फंसा है.
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 13 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों के बंटवारे की कवायद तेज हो गई है. एक हफ्ते से लगातार मंत्रिमंडल की रूपरेखा को लेकर मंथन चल रहा है. हालांकि, अब तक फाइनल टच नहीं दिया जा सका है. इस बीच, गुरुवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार इकट्ठा हुए. दोपहर में सीएम आवास 'वर्षा' में हाईलेवल मीटिंग बुलाई गई.

Advertisement

एक दिन पहले बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अजित पवार ने मुलाकात की थी. उसके बाद पोर्टफोलियो के बंटवारे पर फिर चर्चा हो सकती है. माना जा रहा है कि एनसीपी कोटे में वित्त मंत्रालय जाएगा. यह भी खबर है कि पोर्टफोलियो आवंटन कुछ दिनों में फाइनल हो जाएगा. कैबिनेट विस्तार जल्द होने की संभावना नहीं है.

वहीं, एनडीए ने अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल को 18 जुलाई की बैठक में शामिल होने के लिए न्यौता दिया है. बता दें कि 2 जुलाई को एनसीपी नेता अजित पवार गुट के समर्थक विधायकों ने पार्टी से बगावत कर दी थी और बीजेपी गठबंधन का हिस्सा बन गए थे. अजित और 8 अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. हालांकि, 8 दिन बाद भी विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है. 

Advertisement

महाराष्ट्र कैबिनेट के विस्तार में आ सकती है मुश्किल, CM शिंदे और दोनों डिप्टी सीएम ने की बैठक

दो दिन पहले भी सीएम आवास पर हुआ था मंथन

इससे पहले सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 12 बजे सीएम एकनाथ शिंदे के बंगले वर्षा पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार पहुंचे थे और करीब डेढ़ घंटे बाद 1.30 बजे निकले. दूसरी तरफ देवेंद्र फडणवीस भी रात करीब 11:15 बजे मुख्यमंत्री के आवास पहुंचे थे. अजित के जाने के आधे घंटे बाद रात 2 बजे फडणवीस बाहर निकले थे.

वित्त मंत्रालय अजित गुट में जाने के संकेत

माना जा रहा है कि अगर वित्त विभाग अजित गुट के पास जाता है तो यह बीजेपी के लिए झटका होगा. चूंकि, इस समय बीजेपी विधायक अपने नए गठबंधन सहयोगी एनसीपी को ज्यादा तरजीह देने के लिए तैयार नहीं हैं. अजित के नेतृत्व वाले गुट के गठबंधन का हिस्सा बनने के बाद से फडणवीस और शिंदे खेमे के विधायकों के बीच असंतोष की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है.

बारह बजे रात, शिंदे, फडणवीस और पवार की लंबी मुलाकात... क्या महाराष्ट्र में सुलझ गई विभाग बंटवारे की गुत्थी?

विभाग के बंटवारे का मुद्दा सुलझा?

सूत्रों का कहना है कि अजित एनसीपी कोटे के लिए वित्त और सहकारी मंत्रालय दिए जाने पर अड़े हैं, लेकिन शिंदे खेमा इसके लिए तैयार नहीं है. 10-11 जुलाई को शिंदे, फडणवीस और अजित के बीच देर रात हुई बातचीत में यह विवाद सुलझने की उम्मीद लगाई जा रही है. एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार को बताया था कि विभागों के बंटवारे का मुद्दा सुलझ गया है. एक या दिन में विभागों का आवंटन हो जाएगा.

Advertisement

बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से मिले अजित पवार

प्रफुल्ल पटेल का यह बयान तब आया, जब दिल्ली में अजित पवार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और शीर्ष बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करने पहुंचे. पटेल ने कहा, यह शिष्टाचार भेंट थी. अजित ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बीजेपी नेतृत्व से मुलाकात नहीं की थी. पटेल ने पोर्टफोलियो आवंटन के मामले पर भाजपा-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन में बढ़ती दरार की खबरों को खारिज कर दिया.

शिंदे सरकार के मंत्रालय विस्तार में हो रही देरी, क्या अजित पवार की ये मांग बनी अड़चन?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement