Advertisement

तेज बारिश में घर की छत पर साइकिल चला रहा था 7 साल का बच्चा, फिसलकर गिरा तो पानी में बहा, 4 दिन बाद मिली लाश

Maharashtra: ठाणे में एक 7 साल के बच्चे की मौत ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. बारिश में मासूम घर की छत पर साइकिल चला रहा था. अचानक उसकी साइकिल फिसली और वह खाड़ी के बहते पानी में गिर गया. चार दिन बाद उसकी लाश मिली.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • ठाणे ,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST
  • चार दिन बाद मिली मासूम की लाश
  • छत से गिरकर पानी में बह गया था मासूम

महाराष्ट्र के ठाणे में 7 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. मासूम की मौत के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चा बारिश में घर की छत पर साइकिल चला रहा था. अचानक उसकी साइकिल फिसली और वो छत से नीचे गिरा और खाड़ी के बहते पानी में बह गया. 

काफी समय तक तो परिवार में किसी को मालूम ही नहीं चल सका कि मासूम के साथ ऐसी घटना हो गई है. कुछ देर बाद परिजनों ने देखा कि छत पर खेल रहा मासूम गायब है. फिर उसे काफी ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. फिर ऐसी आशंका जताई गई कि कहीं पानी में तो नहीं गिर गया है. फिर उसे ढूंढना शुरू किया गया.  

Advertisement

देर शाम घर से करीब 10 किलोमीटर दूर उसका शव विटावा के खाड़ी के किनारे मिला. चार दिन से बच्चे को ढूंढा जा रहा था.

इस मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि ठाणे के कोपरी खाड़ी के किनारे मासूम बच्चा अपने परिवार के साथ रहता था. चार दिन पहले दिन में काफी तेज बारिश हुई थी. बच्चा छत पर साइकिल चला रहा था. अचानक बहते पानी में गिर गया और लापता हो गया था.  

इस दर्दनाक घटना ने हर किसी को हैरान करके रख दिया है. मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. 

(रिपोर्ट- विक्रांत चौहान)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement