
मुंबई (Mumbai) के प्रतीक्षा नगर बस डिपो के पास मंगलवार सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. राहगीरों ने जब सड़क किनारे शव को देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. शव की हालत इतनी खराब थी कि आसपास तेज दुर्गंध फैल रही थी.
एजेंसी के अनुसार, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान 69 वर्षीय अनंत रामचंद्र अकुबाथिन के रूप में की है. शुरुआती जांच में पता चला कि वह प्रतीक्षा नगर इलाके में अपने भाई के साथ रहते थे, जबकि उनका परिवार विक्रोली में था. पुलिस के मुताबिक, मृतक को शराब पीने की लत थी और आशंका जताई जा रही है कि इसी लत के चलते उनकी मौत हुई होगी.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शव मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे एक राहगीर ने देखा और तुरंत वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस स्टेशन को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नगर निगम के अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें: Gurugram: रहस्यमय परिस्थितियों में जापानी महिला 14वीं मंजिल से गिरी, खून से लथपथ मिला शव
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बुजुर्ग की मौत स्वाभाविक थी या फिर किसी ने उनकी हत्या कर शव को वहां फेंका था. पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कई लोगों का कहना है कि यदि यह हत्या का मामला निकला, तो इससे प्रतीक्षा नगर में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े होंगे. वहीं, पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बुजुर्ग की मौत किन परिस्थितियों में हुई और क्या इसमें कोई साजिश तो नहीं?