Advertisement

दिल्ली में कोरोना की बेकाबू रफ्तार, महाराष्ट्र में Covid-19 के 1000 से ज्यादा केस

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1527 नए मामले सामने आए हैं जबकि दो लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना से एक शख्स ने दम तोड़ा है. मुंबई में कोरोना के 274 नए मामले सामने आए.

कोरोना वायरस कोरोना वायरस
अंकित शर्मा/पंकज उपाध्याय
  • नई दिल्ली/मुंबई,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:51 AM IST

देश में कोरोना का खौफ एक बार फिर बढ़ने लगा है. देश के कई राज्यों से कोरोना के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 1527 नए केस दर्ज हुए जबकि महाराष्ट्र में कोरोना के 1086 मामले सामने आए. 

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोविड-19 से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 909 लोगों की रिकवरी हुई है. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर लगभग 28 फीसदी है. राजधानी में एक्टिव मरीज चार हजार के आसपास है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के कुल 5499 टेस्ट किए गए और 909 मरीज ठीक हुए.

Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना के 1086 केस सामने आए

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1086 मामले सामने आए. यहां कोरोना से एक शख्स ने दम तोड़ा है. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 5700 एक्टिव केस हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के 274 नए केस सामने आए. मुंबई में कोरोना के 1635 एक्टिव केस हैं. 

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ता कोरोना

उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी देहरादून में कोरोना के 106 नए मामले सामने आए हैं. उत्तराखंड में कोरोना के 255 एक्टिव केस हैं जबकि कोरोना से राज्य में एक शख्स की मौत हुई है. 

एक्सपर्ट्स ने क्या बताया है? 

भारत में मिल रहे कोरोना के मामलों में 38 फीसदी केस नए वैरिएंट XBB.1.16 के मिल रहे हैं. जिनोम सिक्वेंसिंग पर नजर रखने वाली INSACOG के मुताबिक, देश में रोजाना सामने आ रहे कोरोना केसों में 38.2% केस XBB.1.16 वैरिएंट के हैं. INSACOG ने बीते गुरुवार को जारी अपने बुलेटिन में बताया कि मार्च के तीसरे हफ्ते तक लिए गए सैंपल में ओमिक्रॉन का XBB वैरिएंट सबसे ज्यादा पाया गया. खासतौर पर भारत के पश्चिमी, दक्षिणी और उत्तरी भागों में. बुलेटिन में कहा गया है कि भारत के विभिन्न भागों में नया वैरिएंट XBB.1.16 देखा गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement