Advertisement

कोरोनाः दिल्ली-मुंबई के बीच ट्रेन-प्लेन बंद करने पर विचार कर रही है उद्धव सरकार

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से कोरोना की वजह से लोगों की जान गई है, उसको लेकर महाराष्ट्र सरकार चिंतित है और वहां इसके प्रसार को रोकने की दिशा में यह एहतियाती कदम उठा रही है.  

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार बंद करेगी रेल-विमान कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार बंद करेगी रेल-विमान
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 20 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST
  • दिल्ली और मुंबई के बीच बंद होगी विमान सेवा
  • रेल सेवा रोके जाने पर भी किया जा रहा विचार
  • महाराष्ट्र सरकार जल्द ले सकती है बड़ा फैसला

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज से यहां हाउस टू हाउस सर्वे हो रहा है. वहीं महाराष्ट्र सरकार, दिल्ली और मुंबई के बीच की विमान सेवा को बंद करने पर विचार कर रही है. माना जा रहा है कि सिर्फ विमान  सेवा ही नहीं, दोनों राज्यों के बीच जारी रेल सेवा भी रोकी जा सकती है. महाराष्ट्र सरकार इस विषय में जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है.

Advertisement

जाहिर है एक तरफ पूरे देश में लॉकडॉउन को खत्म कर फिर से उद्योग व्यवस्था बहाल करने पर काम किया जा रहा है लेकिन दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से कोरोना की वजह से लोगों की जान गई है, उसको लेकर महाराष्ट्र सरकार चिंतित है और वहां इसके असर को कम करने या कोरोना के प्रसार को रोकने की दिशा में यह एहतियाती कदम उठा रही है. 

हालांकि सरकार की तरफ से यह भी कहा गया है कि अगर फैसला लिया गया तो लोगों को 48 घंटे का समय दिया जाएगा. शुक्रवार सुबह महाराष्ट्र सीएम ने अधिकारियों से बात की थी, इस दौरान प्रस्ताव रखा गया कि दिल्ली में कोरोना के मामले काफी बढ़े हैं. दिल्ली और मुंबई के बीच लोगों का आना-जाना भी बहुत होता है. इसलिए कोरोना को रोकने के लिए दोनों राज्यों के बीच आवागमन को रोक दिया जाए. जिसके बाद महाराष्ट्र सीएम ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है. 

Advertisement

अधिकारियों ने कहा है कि फिलहाल इस प्रस्ताव पर काम किया जा रहा है. जब भी इसे लागू किया जाएगा लोगों को 48 घंटे का वक्त दिया जाएगा. माना जा रहा है कि जब तक दिल्ली में कोरोना पर नियंत्रण नहीं हो जाता है तब तक विमान सेवा और रेल सेवा बंद रह सकती है. अब तमाम एजेंसी आपस में बात कर इसपर फैसले पर आदेश जारी करेगी. 

दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 8 हजार के पार चला गया है. बीते 24 घंटे में 98 अन्य मरीजों की जान चली गई है. त्योहारी सीजन में दिल्ली में फिर से कोरोना का प्रकोप दिख रहा है. 98 लोगों की मौत के साथ ही मौत का आंकड़ा 8,041 हो गई है.

देखें: आजतक LIVE TV

इससे पहले बुधवार को दिल्ली में 131 लोगों की मौत हुई थी. राजधानी में एक दिन में कोरोना से होने वाली मौत के मामलों का यह नया रिकॉर्ड भी है. इससे पहले दिल्ली सरकार की 12 नवंबर को जारी हेल्थ बुलेटिन में 24 घंटे में 104 लोगों की मौत हुई थी. 

31 दिसंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
महाराष्ट्र सरकार ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है. महाराष्ट्र सरकार इससे पहले 23 नवंबर से नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खोलने वाली थी. लेकिन अब कोरोना के चलते इन्हें 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला किया है.

Advertisement

बीएमसी का कहना है कि बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूल बंद रहेंगे और यह निर्णय एक ऐहतियाती उपाय है और वर्तमान Covid19 स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement