Advertisement

दिल्ली की टैटू आर्टिस्ट की अकोला में हत्या, सिर पर कई वार किए जाने से मौत... आरोपी फ्रेंड फरार

Crime News: मूल रूप से असम राज्य की निवासी शांतिक्रिया प्रशांत कश्यप पिछले कई वर्षों से अपनी मां के साथ दिल्ली में रह रही थी. शांतिक्रिया एक फेमस टैटू आर्टिस्ट थी. कुछ महीनों पहले उसकी मुलाकात यवतमाल जिले के दिग्रस के कुणाल उर्फ सनी शृंगारे से हुई थी. 

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.
धनंजय साबले
  • अकोला ,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

महाराष्ट्र के अकोला जिले में दिल्ली की रहनेवाली 26 वर्षीय युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के मुर्तिजापुर शहर के प्रतीक नगर में यह हत्याकांड हुआ है. पुलिस को संदेह है कि युवती के साथ रहने वाले मित्र ने ही उसकी हत्या की है. युवती के सिर पर कई वार धारदार हथियार से वार किए जाने के कारण उसकी मौत हो गई है. 

Advertisement

हत्या की शिकार युवती का नाम शांतिक्रिया प्रशांत कश्यप (26 वर्ष) है, जबकि आरोपी का नाम कुणाल उर्फ सनी शृंगारे है. दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी. कुणाल ने शांतिक्रिया को दिल्ली से अकोला बुलाया था और दोनों साथ रहने लगे थे. 

बीती रात दोनों के बीच शब्दों की झड़प हुई और गुस्से में आकर कुणाल ने शांतिक्रिया के सिर पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. अकोला में इस हत्या की घटना से हड़कंप मच गया है. 

पूरा मामला क्या है?

मूल रूप से असम राज्य की निवासी शांतिक्रिया प्रशांत कश्यप पिछले कई वर्षों से अपनी मां के साथ दिल्ली में रह रही थी. शांतिक्रिया एक प्रसिद्ध टैटू आर्टिस्ट थी. कुछ महीनों पहले उसकी मुलाकात यवतमाल जिले के दिग्रस के कुणाल उर्फ सनी शृंगारे से हुई थी. 

Advertisement

कुणाल ने शांतिक्रिया को काम देने के बहाने अकोला जिले के मुर्तिजापुर शहर में बुलाया था. शांतिक्रिया 21 जुलाई को मुर्तिजापुर पहुंची और कुणाल ने उसे वैशाली वाइन बार में ले जाकर काम मांगा. बार मालिक ने काम देने से मना कर दिया, जिसके बाद दोनों लौट आए. 

कुणाल, जो कुछ महीने पहले इसी वाइन बार में वेटर के तौर पर काम कर चुका था, अब बेरोजगार था. इस स्थिति को देखते हुए दोनों ने मुर्तिजापुर में रहने का निर्णय लिया और प्रतीक नगर स्थित शुभम महाजन और मनोज व्यास के यहां एक कमरा लेकर रहने लगे. 

दो दिन ठीक से चले, लेकिन कुणाल के शराब पीने की आदत के कारण दोनों के बीच झगड़े होने लगे. कल रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ, और गुस्से में आकर कुणाल ने शांतिक्रिया के सिर पर भारी वस्तु से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. हत्याकांड के बाद से कुणाल फरार है. 

मुर्तिजापुर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक भाऊराव घुगे ने जानकारी दी कि आज सुबह घर के मालिक शुभम महाजन ने शांतिक्रिया का शव कमरे में देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को अकोला सरकारी अस्पताल भेज दिया. 

Advertisement

कुणाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छानबीन कर रही है. यह जानकारी मूर्तिजापुर पुलिस थाने के थानेदार भाऊ राव घुगे ने आजतक को फोन पर अधिकृत तौर पर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement