
मुंबई के माहिम बीच पर स्थित अवैध माहिम मखदूम शाह दरगाह के नजदीक अवैध कब्जे पर सरकार ने बुल्डोजर चला दिया है. बुधवार को ही मनसे चीफ राज ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर दरगाह को नहीं तोड़ा गया तो उसके बगल में मंदिर बना देंगे. आज सुबह से ही बड़ी संख्या में यहां सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई थी और फिर बुलडोजर और मजदूरों की मदद से दरगाह के नजदीक अवैध कब्जे को तोड़ दिया गया. प्रशासन ने माहिम बीच पर भारी पुलिस बल तैनात किया है. मलबे को बाहर निकालने के लिए अंदर बड़ी संख्या में ट्रक भेजे गए हैं.
राज ने दी थी धमकी
राज ठाकरे ने कहा था कि दो साल पहले यह दरगाह मौजूद नहीं थी इसलिए दरगाह को तोड़ दिया जाना चाहिए. गुड़ी पड़वा के दिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के वार्षिक कार्यक्रम के दौरान राज ठाकरे ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर एक महीने के भीतर इस अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया तो वह इसके बगल में एक गणपति का मंदिर बना देंगे. उन्होंने सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस को इस मामले में त्वरित एक्शन लेने को कहा. उन्होंने कहा कि ढ़ाई साल पहले तक यहां कोई निर्माण कार्य नहीं था.
अपनी सभा में चलाया वीडियो
अपनी जनसभा के दौरान राज ठाकरे ने ड्रोन से शूट किया हुआ दरगाह का एक वीडियो भी चलाया. माहिम में हजरत मखदूम शाह बाबा दरगाह की तरफ इशारा करते हुए राज ने कहा, 'यहां क्या हो रहा है...? क्या नई हाजी अली दरगाह बन रही है...दो साल पहले कुछ भी नहीं था. नगर निगम के कर्मचारी शहर में घूमते रहते हैं लेकिन उन्हें यह अवैध निर्माण नजर नहीं आता है. यहां दूसरा हाजी अली बनाने की कोशिश हो रही है...'
लाउडस्पीकर का मुद्दा फिर उठाएंगे
मनसे प्रमुख ने कहा कि जल्द ही वह अवैध लाउडस्पीकरों के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री शिंदे से मुलाकात करेंगे. राज ठाकरे ने साफ किया कि उन्होंने लाउडस्पीकर वाला मुद्दा छोड़ा नहीं है और इसे वह आगे भी उठाते रहेंगे.