देवेंद्र फडणवीस ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. उन्होंने तीसरी बार राज्य के सीएम पद की कमान संभाली है. मुंबई के आजाद मैदान में शाम 5.30 बजे देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली. उनके साथ अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की.
अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है. मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की.
एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है. मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की.
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है. मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे.
महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला भी पहुंचे हैं. आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राजनीतिक दिग्गजों के अलावा शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त और सचिन तेंदुलकर जैसे तमाम वीआईपी पहुंचे हैं.
आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राजनीतिक दिग्गजों के अलावा शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त और सचिन तेंदुलकर जैसे तमाम वीआईपी पहुंचे हैं.
शिवसेना प्रवक्ता राजू वाघमारे ने कहा कि 'हमने कभी गृह विभाग नहीं मांगा और एकनाथ शिंदे नाराज नहीं हैं.' बता दें कि मुंबई में डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और गृह मंत्रालय और अन्य विभागों पर चर्चा होगी.
मुंबई के आजाद मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में तीन स्टेज बनाए गए हैं. पहला, मुख्य शपथ ग्रहण समारोह के लिए है. दूसरा, धार्मिक गुरुओं के लिए है और तीसरा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए.
मुंबई में शपथ ग्रहण से पहले महाराष्ट्र के मनोनीत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा, 'यह बहुत खूबसूरत दिन है जब देवेंद्र जी छठी बार विधायक बने हैं और तीसरी बार उन्हें मुख्यमंत्री पद मिला है. हम इससे खुश हैं लेकिन जिम्मेदारी की भावना अधिक है.' उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की लाडली बहनें महायुति सरकार के साथ हैं.
शिवसेना नेता संजय शिरसाट का कहना है कि एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे जिसके बाद वह गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे और गृह मंत्रालय और अन्य विभागों पर चर्चा होगी. शिवसेना नेता संजय शिरसाट का कहना है कि एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे जिसके बाद वह गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे और गृह मंत्रालय और अन्य विभागों पर चर्चा होगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा महायुति सरकार के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महायुति सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं. आज मुंबई के आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे शपथ ग्रहण करेंगे.
शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा कि अगर एकनाथ शिंदे सरकार का हिस्सा नहीं बनेंगे तो शिवसेना का कोई भी विधायक मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले एकनाथ शिंदे फैसला ले लेंगे और हम सब की विनती को स्वीकार कर उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. अजित पवार गुट द्वारा छपी पत्रिकाओं में से शिंदे का नाम गायब होने पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई अचरज की बात नहीं है. जो भी पत्रिकाएं छपी हैं वह स्टेट प्रोटोकॉल के मुताबिक छपी हैं.
एकनाथ शिंदे को लेकर सस्पेंस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, जबकि अब शपथ ग्रहण में 2.5 घंटे का समय ही बचा है. एक तरफ एकनाथ शिंदे की शपथ को लेकर अनिश्चितता बरकरार है तो वहीं दूसरी तरफ उनसे मुलाकात करने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता गिरीश महाजन वर्षा बंगले पहुंचे हैं.
एकनाथ शिंदे की शिवसेना के विधायक उदय सामंत ने कहा है कि हमारे विधायकों के मंत्री पद के लिए नाम आ रहे हैं, जो गलत है. हमने एकनाथ शिंदे से विनती की है कि वो डिप्टी सीएम बनें और आज शाम को शपथ लें. इस पर शिंदे आधे, एक घंटे में निर्णय लेंगे. अगर शिंदे डिप्टी सीएम नहीं बनते हैं तो हमें भी कोई मंत्रिपद नहीं चाहिये. हम में से कोई मंत्री नहीं बनेगा.
शपथ ग्रहण से पहले महाराष्ट्र के होने वाले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबा देवी मंदिर पहुंचे. उन्होंने यहां और दर्शन और पूजन किए. इसके बाद वह यहां से घर के लिए रवाना हो गए. बता दें कि मुंबा देवी से पहले फडणवीस सिद्धिविनायक पहुंचे थे और बप्पा के दर्शन किए थे.
देवेंद्र फडणवीस के शपथग्रहण में मुंबई के सभी बडे उद्योगपतियों, उन फिल्मी सितारों जिन्हें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बुलाया गया था. इसके साथ कुछ साधु-संतों और लाडकी बहना योजना के लाभार्थियों को भी न्योता दिया गया है.
महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेने से पहले देवेंद्र फडणवीस सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान गणेश के दर्शन किए. बता दें कि आज शाम फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं.
आज मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है. फडणवीस की ताजपोशी में एनडीए के इन दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद है.
(इनपु- ऋत्विक भालेकर)
बीजेपी की तरफ से देवेंद्र फडणवीस (मुख्यमंत्री), राधाकृष्ण विखे-पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, सुरेश खाडे, रवींद्र चव्हाण, अतुल सावे, मंगल प्रभात लोढ़ा, राहुल नार्वेकर, जयकुमार रावल, चंद्रशेखर बावनकुले, बबनराव लोणीकर, पंकजा मुंडे, देवयानी फरांदे, किसन कथोरे, नितेश राणे, आशीष शेलार, संभाजी निलंगेकर, राहुल कुल. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
महाराष्ट्र में आज सरकार का गठन तो हो रहा है, लेकिन शिंदे को लेकर तस्वीर अब तक साफ नहीं हो पाई है. उन्हें सरकार में शामिल होने और डिप्टी सीएम का पद संभालने के लिए दिनभर मान-मनौवल चलता रहा. पार्टी विधायकों का कहना है कि वो कल पूरे दिन शिंदे से मिले और उन्हें नई सरकार का हिस्सा बनने के लिए मनाते रहे. शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक भरत गोगावले ने बताया कि हमने उनसे नई सरकार का हिस्सा बनने का आग्रह किया, क्योंकि इससे सरकार और पार्टी, दोनों को मदद मिलेगी. पार्टी के एक नेता ने कहा कि सभी विधायक और सांसद चाहते हैं कि एकनाथ शिंदे नई सरकार में शामिल हों. हालांकि, शिंदे डिप्टी सीएम का पद मिलने से बहुत ज्यादा खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं. बुधवार को भी जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे पूछा गया क्या वो और अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे? इस पर शिंदे ने जवाब दिया था, 'शाम तक इंतजार कीजिए. शपथ समारोह कल है.'
कहा जा रहा है कि महायुति की तीनों पार्टियों- बीजेपी, शिवसेना और NCP के बीच मंत्रालय का बंटवारा हो गया है. गृह मंत्रालय बीजेपी के पास ही रहने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के पास 21-22, शिवसेना को 12 और एनसीपी को 9-10 विभाग मिल सकते हैं.
शपथ ग्रहण समारोह के लिए जो इन्विटेशन कार्ड तैयार किया गया है, वो खास है. कार्ड में नए मुख्यमंत्री का नाम 'देवेंद्र सरिता गंगाधरराव फडणवीस' लिखा गया है. सरिता उनकी मां और गंगाधर पिता का नाम है. चुनाव के लिए दाखिल हलफनामे में फडणवीस ने इस बार 'देवेंद्र गंगाधर फडणवीस' लिखा था 2014 और 2019 में जब फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तो उस समारोह के इन्विटेशन कार्ड में उनकी मां का नाम नहीं लिखा था.
साउथ मुंबई के आजाद मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण होना है. बीजेपी नेता प्रसाद लाड ने बताया कि इस कार्यक्रम में 42 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी, 9-10 केंद्रीय मंत्री, 19 मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी इसमें शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि 40 हजार बीजेपी समर्थकों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. दो हजार VVIP के लिए अलग बैठने की व्यवस्था की गई है. इस कार्यक्रम में कई धर्मगुरु भी मौजूद रहेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि 4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए 3,500 पुलिसकर्मी और 520 अफसरों की तैनाती की गई है.उन्होंने बताया कि स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स की एक प्लाटून, क्विक रिस्पॉन्स टीम, रायट कंट्रोल टीम, डेल्टा, कॉम्बैट टीम और बॉम्ब स्क्वॉड को भी तैनात किया गया है.