Advertisement

​'तो महाराष्ट्र में 2014 में ही होता शिवसेना का CM, 4 सीटों पर बिगड़ी थी बात', फडणवीस का खुलासा

देवेंद्र फडणवीस ने सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर के सम्मान में आयोजित समारोह में बताया कि 2014 में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन क्यों टूट गया था. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है नियति ने मुझे महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने की योजना बना ली थी.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस. (Photo: X/@DevendraFadnavis) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस. (Photo: X/@DevendraFadnavis)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा और तत्कालीन अविभाजित शिवसेना के बीच पहली बार 2014 में संबंध तब टूटे थे, जब शिवसेना ने 147 सीटों की पेशकश के बावजूद 151 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने पर जोर दिया था. देवेंद्र फडणवीस सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर के सम्मान में आयोजित समारोह में बोल रहे थे. माथुर 2014 में भाजपा के महाराष्ट्र प्रभारी थे. 

Advertisement

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा ने तब 127 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बनाई थी और वह शिवसेना को (288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव के लिए) 147 सीटें देने को तैयार थी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमने शिवसेना को 147 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था और खुद 127 सीटों पर लड़ने का फैसला किया, जबकि हमारा मानना ​​था कि हम 200 से अधिक सीटें जीतेंगे. मुख्यमंत्री शिवसेना का और उपमुख्यमंत्री भाजपा का होना तय हुआ था.'

यह भी पढ़ें: 'महाराष्ट्र में कोई कॉमेडियन जोकर...', शिवसेना MP ने लोकसभा में उठाया डिप्टी CM शिंदे पर टिप्पणी का मुद्दा 

शिवसेना 4 सीटों पर अड़ गई, इसलिए टूटा गठबंधन  

देवेंद्र फडणवीस ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, 'हमें बताया गया कि युवराज ने 151 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है और वे इस संख्या से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.' फडणवीस ने कहा कि ऐसा लगता है कि नियति ने उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की योजना बना ली थी. उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह के साथ हुई चर्चाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'हमने अमित शाह से बात की और उनसे कहा कि हमारे साथ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. अमित शाह, ओपी माथुर और मुझे पूरा विश्वास था कि हम 2014 के विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'

Advertisement

वरिष्ठ BJP नेताओं के कारण टूटा था गठबंधन: राउत

देवेंद्र फडणवीस की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि बहुत सी चीजें हुईं और दावा किया कि वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने पहले ही शिवसेना के साथ संबंध तोड़ने की योजना बना ली थी. राउत ने दावा किया, 'हर सीट पर 72 घंटे तक चर्चा चली. उस समय ओम माथुर (भाजपा के) महाराष्ट्र प्रभारी थे. मैं ईमानदारी से स्वीकार करूंगा कि फडणवीस शिवसेना के साथ गठबंधन बनाए रखने के पक्ष में थे. वह गठबंधन चाहते थे, लेकिन यह टूट गया क्योंकि पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ऐसा चाहते थे.'

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: शिंदे गुट की महिला कार्यकर्ता ने पूर्व नगरसेवक को बीच सड़क पर पीटा, अश्लील हरकत का आरोप

चुनाव बाद फिर हो गया था बीजेपी-शिवसेना गठबंधन

दोनों पार्टियों ने 2014 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ा था. बीजेपी ने 122, शिवसेना ने 63, कांग्रेस ने 42 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 41 सीटें जीती थीं और 7 सीटें अन्य के खाते में गई थीं. चुनाव बाद शिवसेना ने एक बार फिर भाजपा से हाथ मिलाया और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनी. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में दोनों दलों ने साथ चुनाव लड़ा था. महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन (बीजेपी की 105 और शिवसेना की 56 सीटें आई थीं) को 161 सीटों के साथ एक बार फिर बहुमत दिया, लेकिन मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर मतभेद के बाद दोनों फिर से अलग हो गए.

Advertisement

पांच साल बाद CM पोस्ट को लेकर फिर अलग हुईं राहें

शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई. उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने. जून 2022 में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में 40 से अधिक शिवसेना विधायकों ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह करने के बाद शिवसेना विभाजित हो गई. शिंदे गुट के विधायकों ने उद्धव ठाकरे पर शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा से समझौता करने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि महाराष्ट्र की जनता ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत दिया था, लेकिन उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद के लिए उन दो दलों से (कांग्रेस और एनसीपी) से हाथ मिला लिया, बालासाहेब ठाकरे जिनकी विचारधारा के मुखर आलोचक थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement