Advertisement

'जब तक कानून नहीं आता, 5-6 बच्चे पैदा करे हर सनातनी', बोले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि जनसंख्या पर आज तक नियंत्रण नहीं हो पाया है. कोई सोच भी नहीं सकता है कि कितना बड़ा जनसंख्या विस्फोट हुआ है. 4 बीबी और 40 बच्चे जैसे मामलों पर कोई बोलने वाला नहीं है. आजादी के बाद सबसे बड़ा आक्रमण सनातन पर हुआ है.

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर
योगेश पांडे
  • नागपुर,
  • 19 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

जनसंख्या नियंत्रण कानून पर भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं. नागपुर उन्होंने कहा कि जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून न आ जाए, हर सतानती को पांच से छह बच्चे पैदा करने चाहिए. देवकीनंदन ने सनातन बोर्ड के गठन की मांग भी की है और कहा कि इस बोर्ड में धर्माचार्य ही होंगे. 

सबसे बड़ा आक्रमण सनातन पर हुआ

Advertisement

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि जनसंख्या पर आज तक नियंत्रण नहीं हो पाया है. कोई सोच भी नहीं सकता है कि कितना बड़ा जनसंख्या विस्फोट हुआ है. 4 बीबी और 40 बच्चे जैसे मामलों पर कोई बोलने वाला नहीं है. आजादी के बाद सबसे बड़ा आक्रमण सनातन पर हुआ है. 

तब तक ज्यादा से ज्यादा संतानें पैदा करनी चाहिए

भागवत कथावाचक एवं वृंदावन में ठाकुर प्रियाकान्त जू मंदिर के संस्थापक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, "मेरा कहना है कि जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून न आ जाए, तब तक हर सनातनी को ज्यादा से ज्यादा संतानें पैदा करनी चाहिए. इसके लिए समय पर शादी करें और पांच-छह बच्चे पैदा करें.

बीते साल मिली थी बम से उड़ाने की धमकी

बीते साल दिसंबर महीने के आखिरी सप्ताह देवकीनंदन को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. सउदी अरब के एक कॉलर ने मोबाइल कॉल पर गालियां देते हुए हिंदू धर्मगुरु को चौक पर जिंदा जलाने की धमकी दी थी. इस धमकी का संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने कार्रवाई की थी. 

Advertisement

दरअसल, देवकीनंदन ठाकुर महाराज के पर्सनल मोबाइल नंबर पर सउदी अरब से एक कॉल आई, जिसे रिसीव करने पर फोन करने वाले ने ठाकुर पर मुसलमानों के खिलाफ बोलने का आरोप लगाया और गालियां देने लगा. देवकीनंदन के विरोध करने पर उन्हें बम से उड़ाने और चौक पर जिंदा जलाने की धमकी दी थी. 

देवकीनंदन महाराज को इससे पहले भी कई बार जान से मारने और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकियां मिल चुकी हैं. जिसमें प्रियाकान्तजू मंदिर पर किसी मुस्लिम संगठन के नाम से पत्र मिला था. इसमें हिंदुत्व के प्रचार पर सामूहिक नरसंहार की चेतावनी लिखकर भेजी गई थी. वृन्दावन कोतवाली में भी इस सबंध में मामले दर्ज हैं. इसके अतिरिक्त कथा के लिए दिल्ली जाते समय उनकी गाड़ी को रोककर हमले की कोशिश भी हो चुकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement