Advertisement

मुंबई के धारावी में बड़ा हादसा, एक के बाद कई सिलेंडर हुए ब्लास्ट

मुंबई के धारावी के सायन धारावी लिंक रोड पर स्थित नेचर पार्क के पास रात 9:50 पर एक ट्रक में आग लगने की घटना सामने आई. दमकल विभाग (एमएफबी) को घटना के वक्त तुरंत जानकारी दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया.

धारावी में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना धारावी में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

मुंबई के धारावी इलाके में सोमवार शाम को एक ट्रक में एलपीजी सिलेंडर के विस्फोट के बाद एक बड़ी आग लग गई. सोशल मीडिया घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें आग की भयंकर लपटें और काला धुआं देखा जा सकता है. यह घटना सायन धारावी लिंक रोड पर नेचर पार्क के पास रात 9:50 बजे हुई.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, ट्रक में आग लगने के बाद 15 से 20 एलपीजी सिलेंडरों में धमाका हुआ. मुंबई फायर ब्रिगेड तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. बीएमसी ने जानकारी दी है कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुंबई में ऑस्ट्रेलियाई नेवी की महिला अधिकारी से छेड़छाड़, ड्राइवर गिरफ्तार

ट्रक में रखे सिलिंडर में लगी आग, फिर हुआ ब्लास्ट

सोमवार रात 10:06 बजे मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) को सूचना मिलने के साथ ही इस घटना को लेवल-I और फिर 10:07 बजे लेवल-II घोषित कर दिया गया. आग का कारण ट्रक में रखे गैस सिलेंडर बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा विवाद के बीच BMC की बड़ी कार्रवाई, मुंबई में ‘द हैबिटेट’ के अवैध निर्माण पर चला हथौड़ा

मौके पर फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस

इस घटना के बाद फायर ब्रिगेड के अलावा पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और 108 एम्बुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया. राहत की बात यह है कि अब तक इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन घटना ने इलाके में हलचल मचा दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement