Advertisement

महाराष्ट्रः धुले की केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से 12 लोगों की मौत, 58 जख्मी

महाराष्ट्र के धुले जिले में शनिवार को एक फैक्ट्री में विस्फोट होने से 12 लोगों की मौत हो गई. यह घटना धुले के शिरपुर कस्बे की है जहां एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक से विस्फोट होने की वजह से 12 लोगों की जान चली गई. 

फैक्टरी में विस्फोट होने से छह लोगों की मौत (पंकज खेलकर) फैक्टरी में विस्फोट होने से छह लोगों की मौत (पंकज खेलकर)
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 31 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

महाराष्ट्र के धुले जिले में शनिवार को एक फैक्ट्री में विस्फोट होने से 12 लोगों की मौत हो गई. यह घटना धुले के शिरपुर कस्बे की है जहां एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक से विस्फोट होने की वजह से 12 लोगों की जान चली गई. इसमें 58 लोग गंभीर से रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि केमिकल फैक्ट्री में आग लगने के बाद जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. यह घटना धुले जिले के शिरपुर में सुबह दस बजे के करीब हुई. धुले के एसपी विश्वास पंधारे के मुताबिक आग में झूलसने की वजह से 58 घायल हुए हैं. इसके पहले मृतकों की संख्या छह बताई जा रही थी.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक विस्फोट का कारण पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि काफी लोग अभी भी अंदर हो सकते हैं. दमकल और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement