Advertisement

'मछली खाने से औरतें चिकनी दिखने लगती हैं, ऐश्वर्या राय की आंखें भी...' शिंदे सरकार के मंत्री का विवादित बयान

Maharashtra की एकनाथ सरकार में आदिवासी विकास मंत्री डॉ. विजयकुमार गावित ने कहा कि मछली खाने वाले औरतें और मर्द चिकने दिखने लगते हैं. उनकी आंखें चमकीली लगती हैं. कोई भी देख ले तो उनका कायल हो जाए. इस दौरान मंत्री के साथ नंदुरबार सांसद डॉ.हिना ताई गावित भी मंच पर मौजूद थीं.

ऐश्वर्या राय को मंत्री विजयकुमार गावित का बयान. (फाइल फोटो) ऐश्वर्या राय को मंत्री विजयकुमार गावित का बयान. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • धुले ,
  • 21 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में आदिवासी मामलों के मंत्री डॉ. विजयकुमार गावित अपने एक बयान से चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि मछली खाने की वजह से फेमस एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की आंखें और त्वचा खूबसूरत दिखती हैं. भाषण के दौरान मंत्री गावित ने मछली खाने के फायदे बताते हुए खूब ठहाके लगाए. 

दरअसल, धुले जिले के अंतुरली में आदिवासी मछुआरों को मछली पकड़ने की सामग्री वितरित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस अवसर पर जनजातीय विकास मंत्री डॉ. विजय कुमार गावित मौके पर मौजूद मछुआरों को संबोधित कर रहे थे. 

Advertisement

इसी दौरान मंत्री गावित ने कहा, क्या आपने ऐश्वर्या राय की आंखें देखी हैं? मेंगलुरु में समुद्र तट पर रहने वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की आंखें इसलिए खूबसूरत और चमकीली दिखती हैं, क्योंकि वह हर दिन मछली खाती हैं.  

डॉ. गावित ने अपने भाषण में आगे कहा कि मछली खाने से औरतें और मर्द चिकने दिखने लगते हैं. उनकी आंखें चमकीली लगती हैं. कोई भी देख ले तो कायल हो जाए.

उन्होंने आगे कहा कि मछली में एक प्रकार का तेल होता है. उसी तेल से आंखें चमकीली और शरीर की त्वचा अच्छी होती है. अपने भाषण के दौरान मंत्री ने मछली पकड़ने के फायदों का भी जिक्र किया. (रिपोर्ट: विशाल ठाकुर)

मछली पकड़ने की सामग्री वितरित मंत्री गावित और सांसद.

मंत्री डॉ. विजयकुमार गावित ने अपने भाषण में कहा, आदिवासी क्षेत्रों में वन संसाधन प्रचुर मात्रा में हैं. कई महिला बचत समूह, औद्योगिक संगठन उपलब्ध वन संसाधनों का उपयोग कर प्रसंस्करण उद्योग के लिए आगे आ रहे हैं. शबरी जनजातीय वित्त एवं विकास निगम इन प्रसंस्करण उद्योगों के लिए जनजातीय उद्यमियों को आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है.

Advertisement

शबरी आदिवासी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन आदिवासी भाइयों को उद्यमिता प्रशिक्षण के माध्यम से व्यवसाय कैसे उपलब्ध कराया जाए और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त कैसे बनाया जाए, इस दृष्टि से काम कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में आदिवासी भाई प्रसंस्करण उद्योग से बने उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास करेंगे. 

इस अवसर पर सांसद डाॅ. हिना गावित, जिला परिषद सदस्य अरुण ठाकरे, गुलाब ठाकरे, किशोर नाइक, गुलाल भील, ग्राम पंचायत सदस्य रेखा ठाकरे, प्रवीण शिरसथ, दशरथ ठाकरे, सदाशिव मिस्त्री, विट्ठल मोरे, अशोक मोरे, भोजू मोरे, दिलवर मालचे, सागर भील, दशरथ भील और शहादा तालुक के मछुआरे भाई उपस्थित थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement