Advertisement

Maharashtra: कैबिन में घुसकर मरीज ने किया डॉक्टर पर डंडे से हमला, वारदात CCTV में कैद

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में डॉक्टर पर दो युवकों ने अस्पताल के कैबिन में घुसकर लाठी से हमला किया. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. डॉक्टर पराग मालसुरे ने बताया कि हमलावरों में से एक युवक उनका नियमित मरीज था. पुलिस मामले की जांच कर रही है, और डॉक्टर एसोसिएशन ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

डॉक्टर पर लाठी से हमला डॉक्टर पर लाठी से हमला
विकास राजूरकर
  • चंद्रपुर ,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो हमलावरों ने डॉक्टर के कैबिन में घुसकर उन पर लाठी से हमला कर दिया. यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित डॉक्टर पराग मालसुरे ने बताया कि हमलावरों में से एक उनका नियमित मरीज था, लेकिन हमला किस वजह से हुआ, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है.

Advertisement

घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे की है. हमलावर अस्पताल में घुसे और सीधे डॉक्टर के कैबिन में पहुंच गए. उन्होंने बिना कोई बातचीत किए अचानक डॉक्टर पर लाठी से हमला शुरू कर दिया. डॉक्टर मालसुरे ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की, जिससे दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई. इस संघर्ष में डॉक्टर को चोटें आई हैं.

कैबिन में घुसकर डॉक्टर पर हलमा 

अचानक हुए हमले से अस्पताल में अफरातफरी मच गई. नर्सों ने चीख-पुकार मचाई, जिसके बाद हमलावर वहां से भाग निकले. डॉक्टर पराग मालसुरे ने तुरंत घटना की शिकायत रामनगर पुलिस थाने में दर्ज करवाई है. इस घटना के बाद अस्पताल में काम करने वाले लोगों में डर और गुस्से का माहौल है. 

वारदात अस्पताल के सीसीटीवी में कैद

डॉ. मालसुरे इंदिरा नगर में पिछले 20 वर्षों से अस्पताल चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह खुद भी हैरान हैं कि यह हमला क्यों हुआ. इस घटना के बाद डॉक्टर एसोसिएशन ने इसका तीव्र विरोध जताया है और पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement