Advertisement

मां के कैरेक्टर पर था शक, यूट्यूब पर वीडियो देखकर बेटे ने ड्रग देकर कर दी हत्या

अमरावती में एक बेटे ने मां के चरित्र पर शक के चलते उसकी हत्या कर दी. घटना छुपाने के लिए आरोपी ने छोटे भाई की भी हत्या कर दी. इसके बाद वो हैदराबाद भाग गया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले मां और छोटे भाई को सब्जी में धतूरा मिलाकर खिलाया. फिर तबीयत खराब होने पर उन्हें स्लाइन लगवाई. इसके बाद उसमें ड्रग मिलाकर वारदात को अंजाम दिया.  

मृतकों की फाइल फोटो मृतकों की फाइल फोटो
धनंजय साबले
  • अमरावती,
  • 05 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

महाराष्ट्र के अमरावती से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़के ने मां और छोटे भाई की एनेस्थीसिया देकर हत्या कर दी. आरोपी लड़के ने पहले उन्हें सब्जी में धतूरा मिलाकर खिलाया. फिर कमजोरी होने के बाद उन्हें स्लाइन चढ़वाई और उसमें एनेस्थीसिया ड्रग मिलाकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी बेटे को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

मामला अमरावती जिले के शिवाजी नगर इलाके का है. यहां पिछले महीने अगस्त में सौरभ कापसे अपनी मां नीलिमा और छोटे भाई आयुष की हत्या करके हैदराबाद भाग गया. पड़ोसियों को घर से बदबू आने लगी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची फिर घर का ताला तोड़कर अंदर गई. वहां दीवान के अंदर से खून टपक रहा था और पूरे घर में बदबू आ रही थी. पुलिस ने दीवान का बॉक्स खोल तो उसमें दो शव पूरी तरह डीकंपोज अवस्था में मिले. इसके बाद पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

हैदराबाद से गिरफ्तार हुआ आरोपी

इसके बाद रिश्तेदारों ने पुलिस को मृतक के बड़े बेटे के बारे में जानकारी दी. फिर पुलिस ने आरोपी की जानकारी जुटाकर उसे हैदराबाद से गिरफ्तार करके 1 सितबंर को पूरे मामला का खुलासा किया. आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसे अपनी मां के चरित्र पर शक था. इसी वजह से उसने मां की हत्या की साजिश रची. पुलिस को इसकी जानकारी न लगे. इस कारण उसने छोटे भाई की भी हत्या कर दी. 

Advertisement

सोशल मीडिया और दोस्तों से जुटाई थी हत्या की जानकारी

इस मामले में पुलिस अधिकारी किरण वानखड़े ने बताया कि आरोपी ने पहले पहले धतूरे के बीजों को काटकर सब्जी में मिलाकर अपनी मां और छोटे भाई को खिलाया. इस कारण दोनों की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसने दोनों का अस्पताल में इलाज कराया. फिर घर में अपने कंपाउंडर दोस्त को बुलाकर उन्हें स्लाइन चढ़ावाई. इसके बाद आरोपी ने स्लाइन में एनेस्थीसिया ड्रग डालकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया. 

पुलिस ने बताया कि आरोपी पॉलिटेक्निक का छात्र है और वो मोबाइल शॉप भी चलाता है. उसके कई दोस्त मेडिकल के जानकार थे. उसने अपने दोस्तों से जानकारी जुटाई. साथ ही यूट्यूब और गूगल से वीडियो को देख घटना को अंजाम दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement