Advertisement

'दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट में बम है...' सूचना पर मचा हड़कंप, पर सच कुछ और ही था

एक रेस्टोरेंट में बम होने की सूचना पर वीपी रोड पुलिस स्टेशन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन पुलिस और बीडीडीएस (बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड) मौके पर पहुंचा. जांच करने पर पता चला कि ड्रग एडिक्ट लड़के ने फर्जी सूचना दी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
देव अमीश कोटक
  • मुंबई,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

दक्षिण मुंबई के वीपी रोड पुलिस स्टेशन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सूचना मिली कि दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट में बम है. आनन-फानन पुलिस और बीडीडीएस (बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड) मौके पर पहुंचा. इस दौरान पाया गया कि कॉल करने वाला 20 साल का लड़का ड्रग एडिक्ट है. उसने फर्जी सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.

Advertisement

फोन करने वाले ने कहा- रेस्टोरेंट में बम है

आरोपी की पहचान गोविंद यादव उर्फ कालिया के रूप में हुई है. वो होटल के सामने फुटपाथ पर रहता है. उसने ग्रांट रोड ईस्ट में दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट में फोन किया और कहा कि वहां एक बम रखा गया है. इसके बाद रेस्टोरेंट से पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची बीडीडीएस (बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड) की टीम ने परिसर की जांच की लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला.

ब्राउन शुगर के नशे में था गोविंद यादव

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, गोविंद यादव की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है. जब उसने कॉल की थी तो वह ब्राउन शुगर के नशे में था. उसके पास खुद का मोबाइल फोन नहीं था.

कॉल करने के बाद उसने फोन फेंक दिया

पुलिस का मानना है कि हैंडसेट चोरी का है. कॉल करने के बाद उसने फोन बंद करके कहीं दूर फेंक दिया. लड़के को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement