Advertisement

दाऊद के पिता के नाम पर गैंगस्टर ने रखा अपना नाम ‘इब्राहिम कासकर’, NCB ने दबोचा

क्रिकेटर, डॉक्टर, साइंटिस्ट से इंस्पायर होते हुये तो आपने लोगों को देखा होगा, लेकिन एक अपराधी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से इंस्पायर होकर अपना नाम ‘इब्राहिम कासकर’ रखा है. इब्राहिम कासकर दाऊद इब्राहिम के पिता का नाम है.

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो) गैंगस्टर इब्राहिम मुजावर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो) गैंगस्टर इब्राहिम मुजावर
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 07 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • मर्सिडीज कार में करता था ड्रग्स की सप्लाई
  • 10 लाख रुपए की मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार    

मुंबई में नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अंधेरी के लोखंडवाला इलाके से एक गैंगस्टर-ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान इब्राहिम मुजावर के तौर पर हुई है. ये खुद को ‘इब्राहिम कासकर’ के नाम से बुलाया जाना पसंद करता है. मुजावर को 10 लाख रुपए की मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार किया गया है. बताया गया है कि मुजावर पर दाऊद इब्राहिम का इतना असर है कि वो उससे भी बड़ा गैंगस्टर बनना चाहता है. 

Advertisement

एनसीबी ने मुंबई में मेफेड्रोन पेडेलर्स के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन छेड़ रखा है. इसके तहत 2021 की शुरुआत के बाद से कई केस दर्ज किए जा चुके हैं. 6 फरवरी को एनसीबी की मुंबई ब्रांच ने कुख्यात मेफेड्रोन पैडेलर इब्राहिम मुजावर उर्फ इब्राहिम कासकर को जोगेश्वरी इलाके से 100 ग्राम मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार किया. ड्रग की सप्लाई के लिए इस्तेमाल की जा रही एक मर्सिडीज कार को भी जब्त किया गया है.  

मुजावर इसी कार के जरिए हाई प्रोफाइल कस्टमर्स को ड्रग पहुचाता था. शुरुआती जांच में मुजावर ने बताया कि उसके पास से जो मेफेड्रोन बरामद की गई वो साउथ मुंबई के डोगरी में रहने वाले आसिफ राजकोटवाला से उसे मिली थी. एनसीबी ने तत्काल कार्रवाई में आसिफ को भी गिरफ्तार कर लिया. आसिफ के पास से थोड़ी मात्रा में हशीश भी जब्त की गई. मुजावर की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी ने डोंगरी साउथ मुंबई में तीन और जगह छापे मारे. 

Advertisement

बताया गया है कि मुजावर और आसिफ बीते एक साल से मिलकर काम कर रहे थे. मुजावर पर पहले से ही पुलिसकर्मियों पर हमला करने के लिए आईपीसी की धारा 353 और 307 के तहत केस दर्ज है. इन केसों में वो जमानत पर छूटा हुआ था. इस मामले में आगे जांच की जा रही है कि उसके तार मुंबई में और कहां कहां से जुड़े हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement