Advertisement

मुंबई में स्नैक्स के पैकेट में हो रही थी ड्रग्स की तस्करी, अंतरराष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़

मंबई में पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस के मुताबिक स्नैक्स के पैकेट में ड्रग्स की तस्करी विदेश तक की जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन  सेल ने 40 साल के आरोपी अलियासघर शिराजी को दुबई भागने से ठीक पहले पकड़ा है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 23 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस गैंग के लोग स्नैक्स के पैकेट में ड्रग्स की तस्करी किया करते थे. मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन  सेल ने 40 साल के आरोपी अलियासघर शिराजी को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह दुबई भागने की फिराक में था.

शिराजी मुंबई पुलिस द्वारा सुलझाए गए केटामाइन और वियाग्रा तस्करी मामले में एक महत्वपूर्ण कड़ी है. उसे मंगलवार को एक जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. शिराजी कैलाश राजपूत का करीबी सहयोगी है जो एक वांछित अभियुक्त और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का सहयोगी है.

Advertisement

इस साल 15 मार्च को, एंटी-एक्सटॉर्शन सेल ने अंधेरी पूर्व में एक कूरियर कार्यालय पर छापा मारा था और कथित रूप से 15 किलोग्राम केटामाइन और वियाग्रा की 23,000 गोलियां जब्त की थी. इस ड्रग्स की कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये थी. 

इस वर्जित सामग्री और प्रतिबंधित दवा को कूरियर सेवा का उपयोग करके ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में तस्करी के लिए भेजा जा रहा था. मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, भारत में  सिंडिकेट संभालने वाले शिराजी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था.

शिराजी की मदद से, राजपूत केटामाइन जैसी प्रतिबंधित दवाओं को ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में निर्यात कर रहा था. यह आयात और निर्यात कूरियर कंपनियों की मदद से होता था. शिराजी ने कई मौकों पर राजपूत को प्रतिबंधित पदार्थ भेजे थे.

इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और मामले में दो आरोपी राजपूत और दानिश मुल्ला वांछित हैं. मुल्ला और गिरफ्तार आरोपी विकास कुमार गुप्ता स्नैक्स के पैकेट में केटामीन भरवाते थे. 

Advertisement

क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने कहा कि गुप्ता ने पुलिस को वह दुकान दिखाई, जहां से उन्होंने एक प्रसिद्ध कंपनी के स्नैक्स पैकेट खरीदे थे और फिर इन पैकेटों में ड्रग्स भरा गया था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement