Advertisement

मुंबई में फिर मूसलाधार बारिश, विमानों की उड़ानों में हुई देरी

मुंबई में फिर से मूसलाधार बारिश हो रही है. इसकी वजह से सड़क से लेकर हवाई यातायात तक प्रभावित हुआ है. शुक्रवार को तेज बारिश की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर विमानों की उड़ानों में आधे घंटे की देरी हो गई.

बारिश से बेहार मुंबई बारिश से बेहार मुंबई
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

मुंबई में फिर से मूसलाधार बारिश हो रही है. इसकी वजह से सड़क से लेकर हवाई यातायात तक प्रभावित हुआ है. शुक्रवार को तेज बारिश की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर विमानों की उड़ानों में आधे घंटे की देरी हो गई.

शुक्रवार को मुंबई में दिन भर तेज बारिश हुई. जिसकी वजह से शाम को ऑफिस के वक्त जगह जगह जाम लग गया. बारिश की वजह से कहीं पेड़ गिर गया, कहीं दीवार गिर गई तो कहीं बस खराब हो गई. लोग घंटो जाम में फंसे रहे. सेंट्रल लाइन पर लोकल 15-20 मिनट की देरी से चली. बसों के रूट भी बदलने पड़े. और मुंबईकरों की स्थिति बद से बदतर हो गई.

Advertisement

यूपी में बारिश का अलर्ट-

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित इसके आस-पास इलाके में रूक-रूक कर हो रही बारिश ने लोगों को कुछ उमस भरी गर्मी से निजात दिलाई है. मौसम विभाग ने अगले 48 घण्टे में बारिश की संभावना जताई है. शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से मानसूनी बारिश का माहौल बन रहा है. इस दौरान रुक-रुक कर बारिश की कई बौछार पड़ सकती हैं. कुछ स्थानों पर बिजली गिर सकती है. अगले 48 घण्टों में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं.

शुक्रवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 26 डिग्री, गोरखपुर 25 डिग्री, बहराइच का 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को लखनऊ में बादलों की आवाजाही के बीच धूप निकलने के बावजूद तापमान सामान्य 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement