
महाराष्ट्र के बदलापुर (Badlapur) रेलवे स्टेशन पर दुखद हादसा सामने आया. यहां एक महिला यात्री भारी भीड़ के कारण लोकल ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. इस हादसे में महिला के सिर में गहरी चोट आई है. फिलहाल उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार सुबह 8:59 बजे की है, जब कर्जत से मुंबई की ओर जाने वाली लोकल ट्रेन बदलापुर स्टेशन पर पहुंची. स्टेशन पर भीड़ इतनी ज्यादा थी कि महिला यात्री ट्रेन के अंदर नहीं जा सकी. जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी, भीड़ के दबाव के कारण महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म से नीचे ट्रैक पर गिर गईं.
यह भी पढ़ें: एक घंटे जिंदगी और मौत से लड़ता रहा घायल: ट्रेन से गिरे शख्स को लगाया खाली ऑक्सीजन सिलेंडर, तोड़ा दम
महिला यात्री की पहचान कल्पना जेडिया के रूप में हुई है. घटना के तुरंत बाद रेलवे पुलिस और अन्य यात्रियों ने उन्हें प्लेटफॉर्म से उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक, उनके सिर में गंभीर चोट लगी है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
बदलापुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 8:59 बजे जो लोकल ट्रेन मुंबई के लिए छूटती है, उसके बाद आधे घंटे तक कोई अन्य ट्रेन उपलब्ध नहीं होती. इसी कारण यात्री जल्दबाजी में किसी भी हालत में ट्रेन पकड़ने की कोशिश करते हैं. चूंकि यह लोकल ट्रेन पहले से ही कर्जत से आ रही होती है और पहले से ही भारी भीड़ से भरी होती है. कुछ लोगों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए केवल रेलवे प्रशासन ही जिम्मेदार नहीं है, बल्कि यात्रियों को भी सावधानी बरतनी चाहिए और भीड़ में धक्का-मुक्की करने से बचना चाहिए.